Mradhubhashi
Search
Close this search box.

सिंधिया समर्थक पूर्व जिलाध्यक्ष बैजनाथ सिंह यादव काँग्रेस में शामिल होने पहुँचे भोपाल

सिंधिया समर्थक पूर्व जिलाध्यक्ष बैजनाथ सिंह यादव काँग्रेस में शामिल होने पहुँचे भोपाल

शिवपुरी- जैसे ही विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे है , वैसे ही नेता अपने लिए सुरक्षित स्थान कि तलाश में इधर से उधर हो रहे है ,प्रदेश मे लगातार काँग्रेस और भाजपा दोनों ही दल एक दूसरे दल के दिग्गज नेताओ को अपने पाले मे लाना चाहती है

ताजा मामला है शिवपुरी के दिग्गज नेता और पूर्व जिलाध्यक्ष कट्टर सिंधिया समर्थक बैजनाथ सिंह का जिनका नाम शिवपुरी जिले के बड़े नेताओं में शुमार है. 2019 में उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़कर भाजपा ज्वाइन की थी. अब वे सिंधिया का साथ छोड़कर दोबारा कांग्रेस का दामन थाम रहे हैं. बैजनाथ सिंह यादव ने कल भाजपा से इस्तीफा दे दिया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था . आज दोपहर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के समक्ष वे काँग्रेस की सदस्यता लेंगे ,बैजनाथ सिंह पूर्व में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष भी रह चुके हैं और जिला पंचायत का जिम्मा भी संभाल चुके है

बैजनाथ सिंह का नाम शिवपुरी के दिग्गज नेताओ मे आता है और वे यादव समाज से आते है जो कि गुना-शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र में बाहुल्य है , यादवेन्द्र सिंह यादव जो की दिग्गज नेता पूर्व जिलाध्यक्ष और विधायक देशराज सिंह के पुत्र है उन्होंने ने भी भाजपा छोड़ काँग्रेस जॉइन कर ली है भले ही वीडी शर्मा बोल रहे हो कि कोई फरक नहीं पड़ेगा लेकिन गुना-शिवपुरी मे काफी अच्छा फरक देखने को मिलेगा

कोई असर नहीं पड़ेगा- वीडी शर्मा
बैजनाथ सिंह के भाजपा छोड़ कांग्रेस ज्वाइन करने पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बड़ा बयान दिया है. वीडी शर्मा ने कहा कि इनसे बीजेपी पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है. बीजेपी को बहुत लोगों ने ज्वाइन किया, बीजेपी में ज्वाइन करने का फ्लो है. उन्होंने कहा कि भाजपा 2023 के साथ 2024 की तैयारियों में जुटी हुई है.

किन नेताओं ने थामा कांग्रेस का दामन

इससे पहले पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता दीपक जोशी ने भाजपा छोड़ कांग्रेस का दामन थामा है , कुछ दिनों पहले बेटी पढ़ाओ और बेटी बचाओ अभियान की ब्रांड एंबेसडर और एवरेस्ट फतह करने वाली मेघा परमार ने भी कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की , पूर्व राज्यपाल रामनरेश यादव की पौत्र वधू और भाजपा नेत्री रोशनी यादव की पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल है. तभी से उनके उनके कांग्रेस में जाने के कयास लगाए जा रहे हैं,मुंगावली से पूर्व विधायक देशराज सिंह के पुत्र यादवेन्द्र सिंह ने कुछ दिन पहले भाजपा छोड़ काँग्रेस जॉइन की है

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट