Mradhubhashi
Search
Close this search box.

सलमान खुर्शीद ने कहा, ‘सफल होने के लिए कांग्रेस को भाजपा की तरह सोचना होगा’

नई दिल्ली। कभी आतंकवादियों के मरने पर सोनिया गांधी की आंखों में आंसू देखने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने अपने अस्तित्व को बचाने की जंग लड़ रही कांग्रेस पार्टी को भाजपा के नक्शे-कदम पर चलने की सलाह दी है और कहा है कि भाजपा की तरह बड़ा सोंचे।

निराशा छोड़े कांग्रेस

लगातार चुनावों में शिकस्त खा रही कांग्रेस को अब उसी के नेता भाजपा की तरह सोचने की सलाह दे रहे हैं, जो कभी भाजपा को कट्टरवादी पार्टी मानते थे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने पीटीआई-भाषा को दिए इंटरव्यू में कहा कि कांग्रेस को इस निराशावादी दृष्टिकोण को नहीं मानना चाहिए कि वह बहुत छोटी और कमजोर हो चुकी है और इसलिए अपनी खोई हुई जमीन को वापस नहीं पा सकती है। उन्होंने कहा कि मैने पश्चिम बंगाल और असम से एक सबक सीखा है कि आपको यह कभी भी स्वीकार नहीं करना चाहिए कि आप आप बहुत छोटे हैं, कमजोर हैं और किसी क्षेत्र या राज्य में कुछ बड़ा नहीं कर सकते हैं।’

भाजपा से सबक लेने की सलाह

उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि भाजपा ने उन जगहों पर भी बड़ा सोचने की रणनीति के तहत काम किया है जहां पर पहले उनका कोई अस्तित्व ही नहीं था। उन्होंने उन स्थानों पर भी ऐसा करने की कोशिश की, जहां आज भी उनका कोई अस्तित्व नहीं है।’ कांग्रेस के पश्चिम बंगाल और असम में इंडियन सेक्युलर फ्रंट और एआईयूडीएफ के साथ गठबंधन और उसके बाद मिली हार पर बोलते हुए कहा कि जब आप सफल नहीं होते हैं तो इस तरह के स्पष्टीकरण दिए जाते हैं। जब आप सफल होते हैं आपको अलग तरह का स्पष्टीकरण दिया जाता है। पश्चिम बंगाल में लोगों ने सोची-समझी रणनीति के साथ मतदान किया इसके कारण कांग्रेस और वाम दलों का सफाया हो गया।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट