Mradhubhashi
Search
Close this search box.

अस्पताल में बारिश से बिगड़े हालात, कोविड ICU वार्ड में घुसा पानी

राजगढ़। ताउते तूफान की वजह से पूरे मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज रविवार से ही बदल गया है। रविवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई थी। सोमवार को विभिन्न जिलों में रुक-रुक कर बारिश हो रही थी । इसके साथ ही तेज हवाएं चल रही थी लेकिन वही तेज बारिश ने राजगढ़ जिले के एक अस्पताल की पोल खोल दी है ।

अस्पताल के कोविड ICU वार्ड में घुसा पानी

कोरोना संक्रमितों के लिए ऑक्सीजन से लेकर अस्पताल में बेड ना होने की समस्याऐं तो चुनौतियां बनकर खड़ी है। लेकिन वही दूसरी और जो लोग लाखों रूपए देकर अस्पताल में भर्ती हुए है उन्हें भी अब पानी के कारण अस्पताल से अपना सामान लेकर इधर से उधर जाना पड़ रहा है। ऐसा ही मामला देखने को मिला राजगढ़ जिला अस्पताल के कोविड आईसीयू वार्ड में जहां सोमवार को बारीश का पानी टपकने लगा पानी टपकने से निचे पानी भरा गया जिससे सभी लोगों को अपना सामान इधर से उधर रखना पड़ा। संक्रमित मरीजों के साथ उनके परिजन को भी कई समस्या हुई ।

तेज बारिश के कारण पानी का रिसाव ज्यादा होने लगा है। इस कारण से पानी वार्ड में भर गया है। सीएमएचओ राजगढ़ ने बताया कि मेरी जानकारी में आया है। मैं और जानकारी प्राप्त कर रहा हूं। जांच के बाद पता चलेगा कि किसकी गलती है। वहीं, मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। अगर बारिश और तेज हुई तो अस्पताल में स्थिति बिगड़ सकती है।

गौरतलब है कि एमपी कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब धीमी पड़ गई है, लेकिन अस्पतालों में अव्यवस्थाओं को लेकर सवाल लगातार उठ रहे हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट