Mradhubhashi
Search
Close this search box.

पबजी के चक्कर में आकर युवक ने घर के सपनों को किया तबाह, पिता ने की मार्मिक अपील

जम्मू: पबजी का नशा युवाओं के सिर पर इस हद तक सवार है कि इसको खेलने वाले रात-दिन इसी में उलझे रहते हैं। अपना कीमती समय बर्बाद करने के साथ वो कई बार अपने घर-परिवार को भी मुश्किल में डाल देते हैं । ऐसा ही एक वाकिया जम्मू और कश्मीर में उधमपुर के रैंबल इलाके से सामने आया है, जहां पबजी के दीवाने एक लड़के ने परिवार की पूरी कमाई को बर्बाद कर दिया।

घर की कमाई उड़ाई पबजी में

उधमपुर के रैंबल में रहने वाले एक युवक के सिर पर पबजी का भूत इस हद तक सवार हुआ कि उसने अपने परिवार के सपनों को बिखेरकर रख दिया। जब पिता को उसकी इस करतूत का पता चला तो उसके पास सिर्फ हाथ मलने के कुछ भी नहीं था। दरअसल पिता ने घर बनवाने के लिए एक-एक रुपया जोड़कर रकम जमा की थी। जिसे बेटे ने पबजा के चलते गंवा दी। बेटे की इस हरकत से परिवार सदमे में है, वहीं उसके पिता ने सभी अभिभावकों से मार्मिक अपील की है कि मोबाइल पर इस तरह के गेम खेलने वाले बच्चों पर वह नजर बनाए रखें।

पिता के अकाउंट से उड़ाए दो लाख रुपए

जानकारी के मुताबिक तीन दिन पहले पिता ने बेटे के बैंक अकाउंट में दो लाख रुपये जमा करवाए थे, लेकिन बेटे ने पबजी गेम में दो लाख रुपये उड़ा दिए। इसके बाद जब पिता ने बेटे को बैंक में जमा रुपए निकालने के लिए भेजा तो घर वापस नहीं आया। काफी खोजने के बाद परेशान पिता ने बल पुलिस चौकी में बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने जब मामले की तहकीकात की तो पता चला कि लापता युवक दिल्ली में हैं। पुलिस ने युवक से संपर्क कर उसको घर लौटने के लिए समझाया।

युवक ने कभी पबजी ना खेलने का किया वादा

जब पुलिस ने बैंक से संपर्क कर अकाउंट खंगाला तो उसमें रुपए नहीं थे। जांच में ये सामने आया कि युवक ने सभी रुपये पबजी गेम में उड़ा दिए हैं बाद में घर लौटे युवक ने परिजनों से माफी मांगी और दोबारा कभी पबजी ना खेलने का वादा किया । वहीं, पिता ने कहा कि बेटे से गलती हुई है इसलिए उसको माफ कर दिया और पैरेंटस से बच्चों का ख्याल रखने की अपील की।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट