Mradhubhashi
Search
Close this search box.

सलमान बट ने वरुण चक्रवर्ती की उड़ाई खिल्ली, पाकिस्तान के गली के बच्चों से की तुलना

लाहौर। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट ने भारत के उभरते हुए मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को लेकर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि वरुण एक रहस्य गेंदबाज हो सकते हैं, लेकिन बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान कोई आश्चर्य नहीं था। भारत के स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने अपनी पहचान मिस्ट्री बॉलर के तौर पर बनाई है। उन्हें किस्म-किस्म की गेंदें करने में महारत हासिल है। उनके हालिया प्रदर्शन को देखते हुए विराट कोहली और टीम मैनेजमेंट ने इस अहम मुकाबले में आर अश्विन से ज्यादा तरजीह दी, पर पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में वह अन्य भारतीय गेंदबाजों की तरह संघर्ष करते नजर आए और एक भी विकेट नहीं ले सके।

अजंता मेंडिस का किया जिक्र

सलमान बट ने कहा कि वरुण चक्रवर्ती हमें आश्चर्यचकित नहीं कर पाए, पाकिस्तान में बहुत से बच्चे टेप बॉल से क्रिकेट खेलते हैं, पाकिस्तान की गली क्रिकेट में हर बच्चा इस तरह की गेंदबाजी करता है। सलमान ने इस दौरान श्रीलंका के पूर्व गेंदबाज अजंता मेंडिस का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें भी रहस्य गेंदबाज कहा जाता था लेकिन वह पाकिस्तान के खिलाफ ज्यादा सफल नहीं हुए। उन्होंने कहा, करियर की शुरूआत में मेंडिस ने कई टीमों को परेशान किया, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ उनका रिकॉर्ड कमजोर रहा।

भारत को हराकर ज्यादा उत्साहित न हों, पाक कप्तान बाबर आजम की नसीहत

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने अपने टीम के खिलाड़ियों को नसीहत दी है। रविवार को टी-20 मैच में भारत के खिलाफ मिली शानदार जीत के बाद बाबर आजम ने खिलाड़ियों से कहा कि वह नहीं चाहते हैं कि भारत के खिलाफ मिली जीते से टीम ज्यादा उत्साहित हो। उनका कहना है कि विश्व कप जीतने के लिए हमें शेष मुकाबलों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। भारत के खिलाफ खेले गए मुकाबले में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने यादगार पारियां खेलते हुए पाकिस्तान को 10 विकेट से जीत दिलाई थी।

बाबर आजम ने खेली य़ादगार पारी

विश्व कप मैच में पाकिस्तान को ऐतिहासिक जीत दिलाने में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने शानदार पारियां खेलते अर्द्धशतक लगाए। रिजवान 89 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि बाबर ने 68 रनों की नॉटआउट पारी खेली। भारत द्वारा दिए गए 152 रनों के टारगेट को पाकिस्तान ने बिना विकेट खोए 17.5 ओवर में हासिल कर लिया।

विश्व कप जीतने पर फोकस

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा साझा किए गए वीडियो में अपनी टीम के खिलाड़ियों से कहा कि देखिए भारत के खिलाफ मिल जीत हमें किसी व्यक्तिगत परफॉर्मेंस के चलते नहीं मिली है, इसमें पूरी टीम का सहयोग था और इसे हमें आगे भी बनाए रखना है, यह अभी शुरुआत है और खुशी मनाएं, लेकिन भारत को हराने के बाद जीत के जश्न में न बहें, हमें आगे देखना है और विश्व कप जीतने में हमारा फोकस है, इसलिए टीम इंडिया के खिलाफ मिली जीत से ज्यादा उत्साहित न हों।

29 साल में पहली बार जीता पाकिस्तान

जहां तक विश्व कप मैचों की बात है, तो पाकिस्तान की टीम भारत के खिलाफ 29 साल में पहली बार जीती है। साल 1992 के विश्व कप से शुरू हुआ भारत के जीतने का सिलसिला अब तक जारी रहा। इस दौरान टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 12 बार वर्ल्डकप मुकाबलों में हराया।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट