Mradhubhashi
Search
Close this search box.

बैंक में क्लर्क के पद पर निकली बंपर नौकरियां

Govt Jobs. अगर आप बैंक में नौकरी का ख्वाब देख रहे हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल ने क्लर्क पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। इसके तहत कुल, 7,858 पदों पर नियुक्तियां होनी है। इस पोस्ट के लिए आवेदन प्रक्रिया कल 27, 2021 अक्टूबर को खत्म हो रही है।

ऐसे में जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे फटाफट ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थियों को आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा। उम्मीदवारों को भरने से पहले राज्यवार और बैंकवार आईबीपीएस क्लर्क रिक्ति 2021 की जांच करनी चाहिए। वहीं, इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 20 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकार के निमयानुसार छूट दी जाएगी।

आईबीपीएस क्लर्क 2021 अधिसूचना जारी होने की तारीख- 6 अक्टूबर, 2021

आईबीपीएस क्लर्क आवेदन शुरू होने की तारीख – 7 अक्टूबर, 2021

आईबीपीएस क्लर्क के लिए रजिस्ट्रेशन करने का अंतिम दिन- 27 अक्टूबर, 2021

आईबीपीएस क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा- दिसंबर 2021

क्लर्क के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट – ibps.in पर जाना होगा। इसके बाद होमपेज पर उपलब्ध आईबीपीएस क्लर्क आवेदन पत्र लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद व्यक्तिगत और संपर्क विवरण दर्ज करके आईबीपीएस क्लर्क पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करें।

अब सफल आईबीपीएस क्लर्क पंजीकरण के बाद, आवेदन को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर उनका पंजीकरण नंबर और पासवर्ड मिल जाएगा। इसके बाद आईबीपीएस क्लर्क अधिसूचना में उल्लिखित निर्धारित प्रारूप में स्कैन की गई तस्वीर और हस्ताक्षर अपलोड करें। इसके बाद आईबीपीएस क्लर्क 2021 आवेदन पत्र में शैक्षणिक विवरण और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज करें। अब अंतिम सबमिशन से पहले आईबीपीएस क्लर्क आवेदन पत्र 2021 फॉर्म को एक बार क्रास चेक कर लें। इसके बाद, आईबीपीएस क्लर्क आवेदन शुल्क का भुगतान करें। आगे उपयोग के लिए आईबीपीएस क्लर्क के आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लें।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट