पुलिस ने RSS की ओर से की शिकायत
इंदौर में धार्मिक टीका टिप्पणी से जुड़ा एक नया विवाद सामने आ गया है। पुलिस ने RSS की ओर से महिला की शिकायत पर अज्ञात 8-10 मुस्लिम युवकों पर भड़काऊ पर्चे बांटने का केस दर्ज किया है। इस पर्चे में हिंदुओं को काफिर बताकर भगवा लव ट्रैप चलाने जैसे बातें लिखी गई हैं।

अज्ञात बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज
बता दें कि रावजी बाजार थाना क्षेत्र के विशेष समुदाय के रहवासी इलाके में हिंदू संगठनों के खिलाफ और अन्य धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले पर्चे बांटे गए। जब यह पर्चा हिंदू संगठन से जुड़े कुछ लोगों के हाथ आया तो उन्होंने पूरे मामले में रावजी बाजार थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। बताया जा रहा है कि पर्चे में हिंदू संगठन पर विवादित बातें लिखने के साथ ही अमरावती में 800 विशेष समुदाय की लड़कियों को भगवा ट्रैप में जाने की बात कही गई है।
‘भगवा लव ट्रैप’ नाम पर विवादित पर्चे बांटे
पर्चे पर विशेष समुदाय के युवकों को आव्हान करते हुए लिखा गया है कि युवा फेसबुक इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से समुदाय की लड़कियों को अपने संगठन में शामिल करें। हिंदू संगठन द्वारा अज्ञात बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस पूरे मामले को लेकर पर्चे के आधार पर जांच पड़ताल में जुटी हुई है। फिलहाल पर्ची को लेकर किसी भी पुलिसकर्मी द्वारा चर्चा नहीं की गई है।
पुलिस को जानकारी लगी कि इलाके की एक मस्जिद के बाहर यह पर्चे बांटे गए हैं। इस मामले में पुलिस से जुड़े अन्य डिपार्टमेंट भी जानकारी निकाल रहे हैं। फिलहाल मामले में रावजी बाजार थाने के अफसर बात करने से बच रहे हैं।