Nitesh Pandey Death: एक बार फिर कार्डियक अरेस्ट से लोगों की मरने की खबरें सामने आरही है। इंड्रस्ट्री में यंग दिखने वाले अभिनेता अभिनेत्री भी एक के बाद एक कार्डियक अरेस्ट के शिकार हो रहे है। एक बार फिर ऐसी घटना सामने आरही है जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएगें।
देश भर में लोकप्रिय शो अनुपमा सीरियल के ‘जाने-माने टीवी एक्टर नितेश पांडे के निधन की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया है. बतादे कि नितीश की एक्टर की कार्डियक अरेस्ट के बाद 51 साल की उम्र में मौत हो गई है।
बतादें कि Nitesh ‘अनुपमा‘ सीरियल में धीरज कपूर का रोल निभा रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Nitesh को मंगलवार रात 2 बजे के लगभग नासिक के पास इगतपुरी में नितीश को कार्डियक अरेस्ट आया था। कार्डियक अरेस्ट के फौरन बाद नीतेश का निधन की खबर आगई।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Nitesh के बहनोई, निर्माता सिद्धार्थ नागर ने एक्टर की मौत की खबर की पुष्टि की साथ ही उन्होंने बताया कि आपने सही सुना. मेरे ब्रदर-इन लॉ नहीं रहे. मेरी बहन अर्पिता पांडे नितीश की मौत के बाद सदमे में हैं. नितेश की मौत की खबर सुनने के बाद उनके पिता उनके पार्थिव शरीर को लेने के लिए इगतपुरी के लिए रवाना हो गए हैं। इस खबर को सुनते ही पूरी इंड्रस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी।



Nitesh ने इन फिल्मो और टीवी सीरियल में किया था काम
अभिनेता नितेश ने ‘ओम शांति ओम’ में शाहरुख के असिस्टेंट की भूमिका निभाने के लिए जाने जाते हैं. नितेश ने कई फिल्मों जैसे ‘दबंग 2’, ‘खोसला का घोसला’ और टीवी सीरियलों में अहम किरदार निभाए है। हाल ही में वो फिलहाल ‘इंडियावाली माँ’, ‘अनुपमा’ में काम कर रहे थे।