Mradhubhashi
Search
Close this search box.

बच्चा चोरी का सुराग देने पर अब 10 की बजाय मिलेंगे 20 हजार

इंदौर। मध्यप्रदेश में इंदौर के सबसे बड़े हॉस्पिटल MYH से 1 दिन के बच्चे की चोरी के मामले में आरोपी महिला अभी तक पुलिस की गिरफ्त से कोसों है। पुलिस केवल सीसीटीवी और वाहन तलाशी में ही जुटी हुई है तो वहीं पुलिस ने अब बच्चा चोरी करने वाली महिला पर इनाम 10 हजार से बढ़ाकर 20 हजार रुपए करने की जुगत शुरू कर दी है।

इस मामले की जानकारी देते हुए इंदौर पूर्व के एसपी विजय खत्री ने बताया कि आरोपी महिला का सुराग देने वाले को अब 10 हजार की बजाय 20 हजार रूपये की राशि इनाम में दी जाएगी। गौरतलब है शहर के सबसे बड़े अस्पताल से तमाम सुरक्षा इंतजाम को ताक में रखते हुए एक महिला एक नवजात को लेकर गायब हो गई थी। आरोपी महिला अस्पताल में नर्स बनकर आई थी और बच्चे की रिश्तेदार से उसको इलाज के बहाने ले गई थी।

मीडिया में मामला उछलने और चौतरफा दबाब को देखते हुए आरोपी महिला कुछ दिनों के बाद बच्चे को एक पुलिस स्टेशन में छोड़कर चली गई थी। बच्चे को चुराने और वापस रखने दोनों घटनाएं सीसीटीवी में कैद हुई। महिला अपने चेहरे को ढंके हुए थी इसलिए अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट