////

Rewa Accident: रीवा में भीषण सड़क हादसा, 4 की मौत कई घायल

रीवा। रीवा में हुए एक भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। दुर्घटना उस वक्त हुई जब एक बस पर डंपर पलट गया और लोग उसके नीचे दब गया।

छुहिया घाटी में हुआ हादसा

बस हादसा रीवा जिले में गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत छुहिया घाटी में हुआ। दुर्घटना गुरुवार को सुबह उस वक्त हुई जब बस अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री के कर्मचारियों को लेकर जा रही थी, तभी बस के ऊपर राखड़ से भरा हुआ डंपर पलट गया। दुर्घटना इतनी भयानक थी कि 4 लोगों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।

रीवा शहडोल मार्ग पर लगा भीषण जाम

हादसे की सूचना मिलते ही। मौके पर पुलिस और 108 एंबुलेंस पहुंच गई और घायलों को नजदीक के अस्पताल में पहुंचाया गया। दु्र्घटना में कुछ लोगों की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। हादसे से रीवा शहडोल मार्ग पर भीषण जाम लग गया है, वही प्रशासन आवागमन बहाली की कोशिशों में जुट गया है।