Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Indore Drug Case: इंदौर शहर में 2 साल में 100 करोड़ के ड्रग्स की हुई ख़पत

इंदौर। 70 करोड़ रुपए की एमडीएमए ड्रग्स के साथ पकड़ाए पांच आरोपियों से पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारी हाथ लगी है। करीब 100 करोड़ रुपए की ड्रग्स आरोपियों द्वारा खपा दी गई है। इंदौर आईजी हरिनारायण चारी मिश्र के अनुसार आरोपियों की संपत्तियों का भी पता लगाया जा रहा है। इसके साथ ही बैंक डिटेल्स की जानकारी निकली जा रही है। ताकि आरोपियों के आगे की लिंक का पता लगाया जा सके।

ड्रग पेडलर्स ने किया बड़ा खुलासा

इंदौर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 70 किलो एम डी एम् ए ड्रग्स की बड़ी खेप के साथ 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। जिसमे दो आरोपी तेलंगाना के है और तीन इंदौर के है। आरोपियों से पूछताछ में कई अहम जानकारियां मिली है। ड्रग्स गिरोह पिछले दो साल में 100 करोड़ से अधिक की ड्रग्स को खपा चुका है। पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उन्होंने कई इलाके और अलग-अलग काम को बांटा हुआ था। ड्रग को इंदौर और आसपास के इलाकों में लाने का जिम्मा मंदसौर के चिमन का था।

तेलंगाना से आता था ड्रग

चिमन कई अलग-अलग तरीकों से तेलंगाना से ड्रग ला रहा था। आरोपी वेद प्रकाश की तेलंगाना में मेडिसिन लैब है, जिसमें दवाइयां बनाई जाती हैं। पुलिस इस बात की तफ्तीश करने हैदराबाद जाएगी, की कहीं लैब में ड्रग तो तैयार नहीं हो रहा था। इसके साथ ही आरोपियों की सम्पत्ति और बैंक डिटेल्स की जानकारी भी निकाली जा रहीं है। पकड़ाए आरोपी वेद प्रकाश व्यास के देशभर के ड्रग्स तस्करों से संबंध हैं। मध्य प्रदेश के भी कई जिलों में वह माल सप्लाई करने आता था। आईजी मिश्र के अनुसार आरोपियों से उनके अन्य कनेक्शन के बारे में भी पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट