Mradhubhashi
Search
Close this search box.

हरिद्वार से जल लेकर ग्वालियर लौट रहे थे, कावड़ियों को डंपर ने कुचला, 6 की मौत

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के 7 कावड़ियों को उत्तरप्रदेश के हाथरस में डंपर ने रौंद दिया। 5 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ा। ये सभी हरिद्वार से गंगाजल लेकर ग्वालियर लौट रहे थे। मृतक कावड़िये ग्वालियर के उटीला थाना इलाके के बांगीपुरा गांव के रहने वाले थे। कावड़ियों के शव ग्वालियर लाए गए हैं। गांववालों और परिजन ने बड़ागांव खुरैरी में रोड पर सभी 6 शव रखकर चक्काजाम कर दिया है। घटना शुक्रवार देर रात सवा दो बजे की बताई जा रही है। मौके पर मौजूद एक कावड़िये ने बताया कि हम एक ढाबे पर खाना खा रहे थे, तभी ड्राइवर ने डंपर चढ़ा दिया। हादसा हाथरस में कोतवाली सादाबाद बढ़ार चौराहे पर हुआ। घटना को लेकर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी घटना पर दुख जताया।

कावड़ियों की सुरक्षा के लिए खंडवा रोड पर भारी वाहनों की नो एंट्री

कावड़ यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए इंदौर जिला स्थित खंडवा रोड पर ट्रक एवं भारी वाहनों के आवागमन को प्रतिबंधित किया गया है। इस संबंध में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी पवन जैन ने आदेश जारी कर दिए हैं। जारी आदेश के अनुसार, इंदौर से खंडवा की ओर जाने वाले एवं खंडवा से इंदौर की ओर आने वाले ट्रक और अन्य भारी वाहनों का सुबह 8 बजे से रात 9 बजे तक प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। अधिकारियों का कहना है कि इस दौरान कोई भी भार वाहक वाहन से गुजरता है तो उसके ड्राइवर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस की टीम भी रोड पर तैनात की गई है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट