Mradhubhashi
Search
Close this search box.

केदारनाथ यात्रा के रजिस्ट्रेशन बंद: अचानक बिगड़ा मौसम, भारी बर्फबारी, 29 अप्रैल तक मौसम ऐसा ही रहने का अनुमान

गढ़वाल। उत्तराखंड के प्रमुख तीर्थ स्थल केदारनाथ धाम के कपाट मंगलवार सुबह 6.20 बजे खुलने वाले हैं। वहीं 27 अप्रैल को बद्रीनाथ धाम के कपाट भी खुलेंगे।

इससे पहले शनिवार को यमुनोत्री व गंगोत्री के कपाट खुले और चार धाम यात्रा शुरू हो गई है। इस बीच पहाड़ी राज्य में मौसम बिगड़ गया है। शनिवार और रविवार को यहां भारी बारिश के साथ ही बर्फ भी गिरी। मौसम विभाग का कहना है कि 29 अप्रैल तक यहां ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है। मौसम बिगड़ने और मौसम विभाग के अनुमान को देखते हुए फिलहाल गढ़वाल के कमिश्नर ने केदारनाथ के रजिस्ट्रेशन पर रोक लगाई है।

उनका कहना है कि मौसम साफ होने के बाद रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया फिर से शुरू की जाएगी। हालांकि सोमवार को केदारनाथ धाम में तेज धुप रही, लेकिन यहां हर पल मौसम बदलने से अनिश्चितता की स्थिति है। प्रशासन कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहता। क्योंकि हजारों की संख्या में भक्त यहां बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए पहुंचते हैं। मौसम खराब होने से उनकी दिक्कतें बढ़ सकती है।

मौसम को देखते हुए ही शुरू करें यात्रा:
मौसम बिगड़ने के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने तीर्थ यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे मौसम को देखते हुए ही अपनी यात्रा शुरू करें। साथ ही गढ़वाल जिला प्रशासन की ओर से भी ऐसी ही अपील की गई है। अंदर की खबर यह है कि प्रशासन बर्फबारी के चलते केदारनाथ धाम में सही इंतजान नहीं कर पाया है।

चार धाम यात्रा के लिए क्यों उमड़ते हैं लोग ?
चार धाम यात्रा का मतलब बद्रीनाथ , केदारनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री धाम की यात्रा है। मान्यता है कि चारधाम यात्रा करने से सभी पाप समाप्त हो जाते हैं। यही वजह है कि हर साल इन मुख्य धामों की यात्रा के लिए हजारों की संख्या में भक्त उमड़ते हैं। ज्ञात हो कि हिमालय के केदार पर्वत पर स्थित केदारनाथ बारह ज्‍योर्तिलिंगों में से एक हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट