Mradhubhashi
Search
Close this search box.

हाईकोर्ट में निकली इन पदों पर भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

मप्र हाईकोर्ट

Sarkari Naukri 2021: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने जूनियर स्टेनोग्राफर सहित विभन्न पदों पर भर्तियां निकाली है। इन पदों के लिए 30 जुलाई 2021 से आवेदन की प्रक्रिया जारी है। आवेदन की अंतिम तिथि में दो दिन और बचे हैं। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक इन पदों के लिए आवेदन नहीं किया है। वह आधिकारिक वेबसाइट mphc.gov.in के जरिए 30 अगस्त 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। कुल 61 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी।

इन पदों पर होगी भर्तियां
हॉर्टिकल्चरिस्ट – 3 पद
जूनियर न्यायिक सहायक – 54 पद
स्टेनोग्राफर – 4 पद

शैक्षणिक योग्यता
हॉर्टिकल्चरिस्ट के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एग्रीकल्चर या हॉर्टिकल्चर की डिग्री होनी चाहिए। अन्य पदों के लिए अभ्यर्थी के पास किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।

आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अभ्यर्थियों के उम्र की गणना 1 जनवरी 2021 से की जाएगी।

चयन प्रक्रिया
हॉर्टिकल्चरिस्ट के पदों पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। वहीं जूनियर न्यायिक सहायक और स्टेनोग्राफर के पदों पर अभ्यर्थियों का चयन केवल लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट