Mradhubhashi
Search
Close this search box.

RBI ने मौद्रिक नीति समीक्षा के नतीजे जारी किए, रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं

RBI Monetary Policy: भारतीय रिजर्व बैंक ने मौद्रिक नीति समीक्षा के नतीजे जारी करते हुए नीतिगत दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। रिजर्व बैंक ने रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है।

पहले से बेहतर स्थिति में

आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने मौद्रिक नीति समीक्षा के नतीजे जारी करते हुए कहा कि रेपो रेट 4 फीसदी और रिवर्स रेपो रेट 3.35 फीसदी पर बरकरार रखी गई है। उन्होंने कहा कि वैश्विक बाजारों में कोविड-19 महामारी के चलते बहुत सी चुनौतियां आई हैं और भारत के सामने भी रही है। इन चुनौतियों से निपटने के लिए आरबीआई ने अहम भूमिका निभाने की कोशिश की है। फिलहाल हम कोरोना से निपटने के लिए पहले से बेहतर स्थिति में हैं।

विकास दर 9.5 फीसदी पर रहने की संभावना

गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि अभी भी निजी निवेश में तेजी लाने की आवश्यकता है। देश में प्राकृतिक आपदाओं की वजह से राज्यों से आने वाले राजस्व पर असर पड़ा है। उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2022 में आर्थिक विकास दर 9.5 फीसदी पर रहने की संभावना है। इसको देखते हुए कहा जा सकता है कि भारतीय अर्थव्यवस्था बेहतर स्थिति में है और देश कोरोना से लड़ने के लिए भी पूरी तरह से तैयार है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट