Mradhubhashi
Search
Close this search box.

यूपी के मंत्री ने कहा,’ मथुरा में नहीं, तो क्या लाहौर में बनेगा भगवान कृष्ण का मंदिर’

मथुरा: मथुरा श्रीकृष्ण भूमि को लेकर धीरे-धीरे सियासत गरमाने लगी है। उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने कहा कि भगवान कृष्ण का मंदिर मथुरा में नहीं, तो क्या पाकिस्तान के लाहौर में बनेगा।

जन्मभूमि परिसर में मंदिर की वकालात

यह बात मंत्रीजी नें राज्य के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहित दूसरे नेताओं के द्वारा श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर स्थित मुगलकालीन शाही ईदगाह के को लेकर दिए गए बयान पर कही। पत्रकारों द्वारा पूछे गए प्रश्न पर उन्होंने श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर में मंदिर की वकालात की। गौरतलब है नवंबर में अखिल भारत हिन्दू महासभा की अध्यक्ष राज्यश्री चौधुरी ने संवाददाताओं से कहा था कि उनके संगठन के पदाधिकारी, सदस्य और आम हिन्दू आगामी छह दिसंबर को श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर स्थित शाही ईदगाह में भगवान लड्डू-गोपाल का जलाभिषेक करेंगे।

प्रशासन ने लगाई पाबंदी

हिन्दू महासभा की अध्यक्ष के एलान के बाद अनेक संगठनों और संस्थाओं ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि एवं शाही ईदगाह को लेकर अनेक कार्यक्रमों की घोषणा कर दी। इसके बाद हरकत में आए प्रशासन ने इलाके में 24 नवंबर से 21 जनवरी तक निषेधाज्ञा लागू कर ऐसे किसी भी कार्यक्रम के आयोजन पर रोक लगा दी है। मान्यता है जिस स्थान पर शाही ईदगाह है, वहां पहले कभी कंस का कारागार हुआ करता था और उसी कारागार में बंद माता देवकी एवं वासुदेव की आठवीं संतान भगवान कृष्ण का जन्म हुआ था.

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट