Mradhubhashi
Search
Close this search box.

रवि शास्त्री ने कहा, ‘खिलाड़ी इंसान हैं और काफी थके हुए हैं ICC इस संबंध में जल्द फैसला ले’

T-20 World Cup: T-20 विश्व कप में भारत की हार के लिए अब खिलाड़ियों की शारीरिक थकान को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने कहा कि इस संबंध में ICC को जल्द ही फैसला लेना होगा।

खिलाड़ियों की फिटनेस पर बोले शास्त्री

रवि शास्त्री ने कहा कि यदि आने वाले कुछ समय में मानसिक थकान को लेकर इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल ने कुछ निर्णय नहीं किया तो इसका काफी बुरा असर पड़ सकता है। ऐसे हालातों में खिलाड़ी अंतराष्ट्रीय अनुबंधों से पीछे हट सकते हैं। रवि शास्त्री ने शारीरिक और मानसिक थकान को लेकर यह बात कही। उन्होंने कहा कि ‘मैं कोई बहाना नहीं बना रहा हूं, लेकिन हम पिछले छह महीने से बायो बबल में रह रहे हैं। यदि हमें आईपीएल और टी20 वर्ल्ड कप के बीच में गैप मिला होता तो यह फिटनेस के लिए बेहतर रहता।

हम हार स्वीकार करते हैं

खिलाड़ियों की फिटनेस की बात करते हुए उन्होंने कहा कि ये खिलाड़ी मानसिक और शारीरिक रूप से थके हुए हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हम हार स्वीकार करते हैं और हम हारने से नहीं डरते। जीतने का कोशिश करते हुए आप मैच हार सकते हैं लेकिन यहां हमने जीतने का कोशिश नहीं की क्योंकि हमें एक्स फैक्टर की कमी खल रही थी।’

राहुल द्रविड़ की तारीफ की

राहुल द्रविड़ को लेकर उन्होंने कहा कि उनके पास एक विश्व स्तर की टीम होगी जो बदलाव के दौर से गुजरने से कम से कम चार साल दूर है। द्रविड़ के कार्यकाल की शुरुआत न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान में टी20 और टेस्ट सीरीज के साथ होगी। राहुल द्रविड़ की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि राहुल द्रविड़ के रूप में हमारे पास ऐसा व्यक्ति है जिसे विरासत में बेहतर टीम मिली है और अपने अनुभव से वह इसको और बेहतर करेंगे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट