Mradhubhashi
Search
Close this search box.

बीजेपी प्रदेश प्रभारी राव का विवादित बयान कहा, ‘एक जेब में बनिया एक में ब्राह्मण’

भोपाल: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी पी मुरलीधर राव ने आपत्तिजनक बयान देकर राजधानी भोपाल के सर्द मौसम में राजनीतिक गर्मी तेज कर दी है। चुनावों में भाजपा द्वारा एसटी एससी और ओबीसी वर्ग पर ही फोकस होने के पर पी मुरलीधर राव ने कहा कि उनकी एक जेब ब्राह्मण और एक जेब मे बनिया है। उनके इस बयान के बाद कांग्रेस पूरी तरह से हमलावर हो गई है साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी ट्वीट कर बयान पर आपत्ति दर्ज कराई है।

कांग्रेस की कार्रवाई की मांग

भाजपा प्रदेश प्रभारी पी मुरलीधर राव के एक जेब में ब्राह्मण एक जेब में बनिया वाला बयान से राजनीतिक सरगर्मियां तेज हैं। कांग्रेस मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने भी इस बयान की निंदा कर कार्रवाई की मांग की है। उन्होनो कहा कि भाजपा के मध्यप्रदेश के प्रभारी मुरलीधर राव जो कह रहे है कि मेरी एक जेब में ब्राह्मण है और एक जेब में बनिया है। यही प्रभारी इसके पहले भाजपा के चार-पाँच बार के सांसद-विधायकों को नालायक भी कह चुके है और इनके पूर्व प्रोटेम स्पीकर क्षत्रिय समाज का अपमान कर चुके है।

कांग्रेस ने की माफी की मांग

उन्होंने कहा कि जो भाजपा सबका साथ – सबका विकास का नारा देती है, उसके यह प्रभारी कह रहे है कि हमारा एसटी वर्ग पर अभी फ़ोकस है और दो वर्गों को अपनी जेब में बता रहे है…यह पूरे ब्राह्मण वर्ग और बनिया वर्ग का अपमान है। भाजपा के नेता निरंतर समाजों का अपमान कर रहे है। भाजपा को इस बयान के बाद माफ़ी माँगना चाहिए।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट