Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Raksha Bandhan 2021: राशि अनुसार बांधे विभिन्न रंगों की राखी और रेशम के धागों से रिश्तों में घोले मिठास

Raksha Bandhan 2021: भाई-बहन के पवित्र रिश्तों को बताने वाला बेमिसाल त्यौहार है रक्षाबंधन। बहन भाई की कलाई पर रेशम के धागों से प्यार के अहसास को बांधती है और भाई उस पर स्नेह की सौगात न्यौछावर कर देता है। हर राशि का एक रंग होता है और उसके अनुसार बहन के द्वारा राखी बांधने से भाई के लिए शुभ फलदायी होता है।

मेष

मेष राशिवाले भाई को लाल रंग की राखी कलाई पर बांधना चाहिए। इससे भाई के जीवन में ऊर्जा का संचार होता है।

वृषभ

वृषभ राशि वाले भाई को नीले रंग की राखी बांधने से उत्तम परिणामों की प्राप्ति होती है।

मिथुन

मिथुन राशि प्रधान भाई को हरे रंग की राखी बांधने से सुख,समृद्धि और दीर्घायु की प्राप्ति होती है।

कर्क

कर्क राशि वाले भाई को पीले या फिर सफेद रंग की राखी बांधने से खुशहाल जीवन की प्राप्ति होती है।

सिंह

सिंह राशि वाले भाई को पीले-लाल रंग की राखी बांधने से सुख-समृद्धि मिलती है।

कन्या

इस राशि वालों को हरे रंग की राखी बांधना चाहिए, जिससे भाई के ग्रह दोष दूर होते हैं और भाई-बहन के संबंध प्रगाड़ होते हैं।

तुला

नीला या फिर सफेद रंग की राखी बांधने से इस राशिवालों का जीवन खुशहाल होता है।

वृश्चिक

वृश्चिक राशि वाले भाई को लाल रंग की राखी बांधने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है।

धनु

इस राशि वाले भाई को सुनहरे पीले रंग की राखी बंधवानी चाहिए, इससे सौभाग्य की प्राप्ति होती है।

मकर

मकर राशिवालों को नीले रंग की राखी बांधने से भाई-बहन के रिश्ते मजबूत होते हैं.

कुंभ

इस राशि वालों को हरे रंग की राशि बांधने से जीवन में समृद्धि आती है।

मीन

मीन राशि वालों को सुनहरे रंग की राशि बांधने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट