Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Rajasthan Lal Diary: पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने लाल डायरी के 3 पेज जारी किए, कोडवर्ड में हैं लेन-देन की बातें

Rajasthan Lal Diary: पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने लाल डायरी के 3 ऐज जारी किए, कोडवर्ड में हैं लेन-देन की बातें

Rajendra Gudha Released Lal Diary: राजस्थान समेत पूरे देश में चर्चा का विषय बनी लाल डायरी (Lal Diary) आज जारी कर दी गई। राजस्थान सरकार (rajasthan government) से बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा (Rajendra Gudha) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लाल डायरी (Lal Diary) के तीन पेज जारी किए हैं। इस दौरान पूर्व मंत्री ने कहा कि विधानसभा में डायरी को टेबल पर रखना चाहता था। मेरे खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज हो रहे हैं। मेरे विशस्त के पास डायरी की पूरी डिटेल है। राजेंद्र गुढ़ा (Rajendra Gudha) ने कहा कि मुझे जेल में डाल दिया जाता है तो मीडिया के सामने समय-समय पर जानकारी दी जाएगी।

पूर्व मंत्री ने कहा कि मुझ पर सरकार दबाव बना रही है। मुझे माफी मांगने के लिए सरकार द्वारा दबाव बनाया गया। मैं इस डायरी (Lal Diary) को विधानसभा की पटल पर रखना चाहता था, जिससे सभी तथ्य आधिकारिक तौर पर सामने आए। बता दें राजस्थान में आज से विधानसभा सत्र (rajasthan assembly session) शुरू हुआ है। इस सत्र की शुरुआत से पहले राजेंद्र गुढ़ा (Rajendra Gudha) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लाल डायरी के 3 पन्ने जारी किए हैं।

गुढ़ा के मुताबिक यह Lal Diary का दूसरा पेज 

गुढ़ा के मुताबिक यह डायरी का दूसरा पेज है. इसमें जो हाईलाइट किया गया है. इसके मुताबिक राठौड़ लिखते हैं कि भवानी सामोता और राजीव खन्ना घर पर आये और आरसीए चुनाव (राजस्थान क्रिकेट संघ) का हिसाब किया.  भवानी सामोता ने ज़्यादातर लोगों से जो वादा किया था वो पूरा नहीं किया तो मैंने कहा ये ठीक नहीं है. आप इसको पूरा करो तो भवानी सामोता ने कहा कि मैं सीपी साहब की जानकारी में डालता हूं फिर आपको 31 जनवरी तक फ़ाइनल बता दूंगा.

Rajasthan Lal Diary: पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने लाल डायरी के 3 पेज जारी किए, कोडवर्ड में हैं लेन-देन की बातें
Rajasthan Lal Diary: पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने लाल डायरी के 3 पेज जारी किए, कोडवर्ड में हैं लेन-देन की बातें

डायरी में सीएम के बेटे का भी जिक्र

पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा (Rajendra Gudha) का कहना है कि सरकार मुझे ब्लैकमेल कर रही है। डायरी (Lal Diary) में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी और आरटीडीसी के चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ की लिखावट है। इस डायरी में आरसीए को लेकर लेन-देन की बातें कोडवर्ड में लिखी हुईं हैं। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत के सचिव को लेकर भी बहुत बातें लिखी हैं।

सदन में 24 जुलाई को लहराई थी लाल डायरी

मानसून सत्र के पहले चरण के दौरान सदन में मणिपुर हिंसा (manipur violence) पर चर्चा के समय राजस्थान (rajasthan) में महिलाओं पर अत्याचार को लेकर राजेंद्र गुढ़ा ने अपने ही सरकार पर निशाना साधा था। इस पर अशोक गहलोत ने कैबिनेट से राजेंद्र गुढ़ा (Rajendra Gudha) को बर्खास्त कर दिया था। फिर 24 जुलाई को लाल डायरी (Lal Diary) लेकर राजेंद्र गुढ़ा सदन पहुंचे थे। उन्होंने विधानसभा पटल पर लाल डायरी (Lal Diary) रखने की मांग की थी। इस पर स्पीकर के आदेश पर गुढ़ा को सदन से निष्कासित किया गया था।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट