Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Rahul gandhi ने शेयर की Delivery Boy के साथ सवारी की फोटो लिखा “जब हर मेहनती देशवासी को आर्थिक मज़बूती और पूरा अधिकार मिलेगा, तब जुड़ेगा भारत!”

Rahul gandhi ने शेयर की Delivery Boy के साथ सवारी की फोटो

Rahul Gandhi भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मैं कई गिग वर्कर्स (Gig workers) से मिला

नई दिल्ली – राहूल गांधी (Rahul Gandhi) ने आज ट्विटर (Twitter) पर एक डेलीवरी बॉय के साथ सवारी का फोटो शेयर करते हुए राजस्थान सरकार (Rajsthan Government) की योजना की तारीफ करते हुए Rahul gandhi ने लिखा कि – राजस्थान के 3 लाख से ज़्यादा गिग वर्कर्स (gig Workers) को उनका अधिकार और आत्मसम्मान दिलाने के लिए राज्य की कांग्रेस सरकार ने नया कानून लागू किया है, जो कि भारत का पहला ऐसा कानून है। ये कानून गिग इकॉनमी (Gig economy) के श्रमिकों को आर्थिक सुरक्षा देगा, करोड़ों युवाओं के लिए भरोसेमंद रोज़गार(Employment) का आधार बनेगा।

Rahul gandhi ने लिखा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मैं कई गिग वर्कर्स (Gig workers) से मिला, कुछ टैक्सी चलाने वाले, तो कुछ डिलीवरी करने वाले – काम में भविष्य अनिश्चित, और सड़कों पर हमेशा रहने के कारण जोखिम भरा भी। एक बात उन सभी ने कही, मेहनत तो वो दिन रात करते हैं मगर उनके पास कोई आर्थिक सुरक्षा (Financial security) नहीं है, न सरकार उनकी बात सुनती है, और न उनके लिए कोई पक्की योजना लाती है।

Rahul gandhi ने कहा कि कर्नाटक (karnataka) में भी इस पर चर्चा हो रही है, और हाल ही में वहां के बजट में उनके लिए 4 लाख तक की दुघर्टना बीमा की घोषणा की गई। हम ऐसी नीतियां बना रहे हैं जो उनके साथ, उन्हें काम देने वालों की भी सहायता करे। हम भारत के गरीबों और मेहनतकश लोगों के साथ हमेशा खड़े हैं, ताकि उन्हें उनकी तपस्या का फल मिले। हम उनसे जो भी वादा करते हैं, उसे पूरा कर के दिखा देते हैं। जब हर मेहनती देशवासी को आर्थिक मज़बूती और पूरा अधिकार मिलेगा, तब जुड़ेगा भारत!

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट