Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंदौर जू से भागी मादा पर उठे सवाल, जू से भागी मादा तो नर कैसे पकड़ा ?

इंदौर। शहर में पिंजरे से भागा तेंदुआ मादा थी, लेकिन वह 7 दिन बाद पकड़ा गया तो नर हो गया। जी हां, ऐसा ही कुछ हुआ है। इंदौर जू और बुरहानपुर के फॉरेस्ट विभाग के अफसर की बातचीत में मादा तेंदुए का ही जिक्र है। डॉक्टर की पहली रिपोर्ट में भी मादा का ही जिक्र था। अब पूरे मामले को लेकर सवाल उठाने लगे हैं।

बता दें कि बुरहानपुर के नावरा से लाया गया तेंदुआ पिंजरे से भाग गया था। वह सातवें दिन मंगलवार को चिड़ियाघर से ढाई किमी दूर नवरतन बाग में वन विभाग के परिसर में मिला। सुबह 10.30 बजे पेड़ से गिरी बादाम बंटोरने गए माली ने उसे देखा और टीम को खबर की।

10.45 बजे 10 सदस्यीय टीम पहुंची। बमुश्किल 50 मिनट में 11.35 बजे उसे काबू कर लिया गया। अब सवाल यह खड़े किए जा रहे हैं जिस तेंदुएं का शरीर काम नहीं कर रहा था वह 2 किलोमीटर दूर कैसे पहुंच गया। वहीं एक सवाल और है कि जो तेंदुआ भागा था वह मादा थी वहीं जिसे पकड़ा गया वह नर है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट