Mradhubhashi
Search
Close this search box.

रेलवे स्टेशन पर कोरोना को लेकर सख्ती, रेलवे स्टेशन पर तैनात किए आरपीएफ जवान

इंदौर। भारत देश में ओमीक्रोन वायरस की कई राज्यों में दस्तक के बाद मध्य प्रदेश के पश्चिम रेलवे द्वारा आरपीएफ जवानों को रेल यात्रियों की सुरक्षा और गाइडलाइन का पालन कराने के लिए तैनात किया जा चुका है, जो कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करेगा, उन यात्रियों पर कार्रवाई की जाएगी।

इंदौर में पश्चिम रेलवे द्वारा कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कोरोना गाइडलाइन का पालन यात्रियों से करवाया जा रहा है, इसके लिए आरपीएफ सहित अन्य जवानों को भी गाइडलाइन का पालन करवाने के लिए लगाया गया है।

यात्रियों के दोनों टीकाकरण व उनका तापमान परीक्षण किया जा रहा है, ताकि यात्रियों को किसी तरह की कोई समस्या का सामना ना करना पड़े। फिलहाल केंद्रीय रेलवे विभाग द्वारा किसी भी तरह की कोई नई गाइडलाइन जारी नहीं की गई है।

इंदौर से मृदुभाषी के लिए चंकी बाजपेई की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट