Mradhubhashi
Search
Close this search box.

QR Code Fraud: UPI पेमेंट करते समय बरतें ये सावधानी, नहीं तो होगा भारी नुकसान

QR Code Fraud: UPI पेमेंट करते समय बरतें ये सावधानी, नहीं तो होगा भारी नुकसान

QR Code Payment Scam: वर्तमान समय में ऑनलाइन पेमेंट बेहद आम होता जा रहा है। हर कोई अपने मोबाइल से क्यूआर कोड (QR Code) स्कैन करके पेमेंट कर रहा है। ऐसे में क्यूआर कोड (QR Code) फ्रॉड के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। इस कारण से हमें होटल, दुकान, टिकट बुकिंग, रेंट आदि का पेमेंट करते समय खास सावधानी बरतनी है। इन्हीं सावधानियों के बारे में हम आपको बता रहे हैं….

आपको मालूम है कि लोग क्यूआर कोड (QR Code) तब स्कैन करते हैं, जब वह किसी दूसरे व्यक्ति के खाते में पैसा ट्रांसफर करना होता है। वैसे, प्ले स्टोर पर कई ऐसे फेक क्यूआर कोड वाले एप हैं। इन एप का इस्तेमाल साइबर ठगों द्वारा बढ़-चढ़कर किया जा रहा है। बता दें फेक क्यूआर कोड (QR Code) वाले एप में ठग अपने अनुसार रकम और जिस व्यक्ति के पास वह पैसा ट्रांसफर करना चाहता है, उसका नाम भी एंटर कर देते हैं।

इसके लिए ठग एक दुकान या होटल में जाते हैं और जो भी पैसे होटल वाले को देना होता है, उसे फेक क्यूआर कोड (QR Code) वाले एप में लिखकर उन्हें दिखा देते हैं। इससे होटल वाले को विश्वास हो जाता है कि उनके खाते में पैसा आ गए हैं, लेकिन असल में ऐसा होता नहीं है, इसलिए हम सभी को सतर्क रहने की आवश्यकता है।

ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए सबसे महत्वपूर्ण है कि जब भी आपके खाते में कोई पैसा भेजता है तो आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज आने का इंतजार करना है। अगर, आपके मोबाइल नंबर पर रकम आने के साथ मैसेज आ जाए तो समझिए आपके खाते में पैसे ट्रांसफर हो गए हैं। मोबाइल नंबर पर मैसेज न आए तो आपको बैंक के एप के जरिए खाते में रकम आने का इंतजार करना है।

QR Code Fraud: UPI पेमेंट करते समय बरतें ये सावधानी, नहीं तो होगा भारी नुकसान
UPI BANKS

(QR Code) ऑनलाइन ठगी के शिकार होने पर ये काम करें

ऑनलाइन पेमेंट या अन्य किसी तरह के मामले में ठगी का शिकार होने पर आपको निशुल्क नंबर पर कॉल कर शिकायत दर्ज करानी है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। आप नेशनल हेल्पलाइन नंबर 155260 पर कॉल करके शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसके साथ ही गृह मंत्रालय के साइबर पोर्टल https://cybercrime.gov.in/ पर भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट