Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP: शिवराज सिंह चौहान का बड़ा ऐलान, प्रदेश में एक और जिला बनेगा, इस तहसील की बदलेगी किस्मत

शिवराज सिंह चौहान का बड़ा ऐलान, प्रदेश में एक और जिला बनेगा, इस तहसील की बदलेगी किस्मत

MP Pandhurna District: चुनावी साल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक और बड़ी घोषणा कर दी है। विरोधी कमलनाथ के गढ़ में शिवराज ने यह दांव खेला है। मध्य प्रदेश में एक और जिला बनाने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के 55वें जिले के रूप में पांढुर्णा का ऐलान किया है। अब तक पांढुर्णा छिंदवाड़ा जिले का तहसील था। इस नए जिले में पांढुर्णा समेत तीन तहसीले शामिल होंगी। इससे पहले शिवराज चौहान ने नागादा और पिछोर को भी जिला बनाने की घोषणा की थी। 15 अगस्त को मध्य प्रदेश के 53वें जिले के रूपमें मऊगंज अस्तित्व में आया है।

महाराष्ट्र सीमा से सटे पांढुर्णा में सौंसर और नांदनवाडी तहसील शामिल होंगी। इसके अतिरिक्त जिले में दो विधानसभा आएंगी। इनमें पांढुर्णा और सौंसर शामिल हैं। अभी इन दोनों विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस जीती हुई है। ऐसे में इस (शिवराज सिंह चौहान) ऐलान से भाजपा की जीत का दांव खेला गया है। दरअसल, लंबे समयसे पांढुर्णा को जिला बनाने की मांग थी। इसका अंदाजा पहले से था कि सीएम छिंदवाड़ा जिले के दौरे पर नए जिले का ऐलान कर सकते हैं।

MP: शिवराज सिंह चौहान का बड़ा ऐलान, प्रदेश में एक और जिला बनेगा, इस तहसील की बदलेगी किस्मत

श्री हनुमान लोक की आधारशिला रखी

मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने आज छिंदवाड़ा में श्री हनुमान लोक की आधारशिला भी रखी। यहां छिंदवाड़ा के प्रसिद्ध जाम सांवली हनुमान मंदिर में ही 314 करोड़ रुपए से श्री हनुमान लोक बनवाया जाएगा। बता दें यह छिंदवाड़ा का सबसे प्रसिद्ध हनुमान मंदिर है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट