Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Pushkar Mela 2023: पुष्कर मेले में बिकने आया 11 करोड़ का भैंसा | मात्र 8 साल है उम्र

Pushkar Mela 2023:

Pushkar Mela 2023: भैंसे के मालिक का दावा है कि इसकी देखरेख पर हर महीने 2.5 से 3 लाख रुपये खर्च होते हैं। इसके 150 बच्चे है।

मृदुभाषी डिजिटल – Pushkar Mela 2023: इस खबर का शीर्षक पढ़कर आप भी सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे हो सकता है किसी भैंसे के इतनी कीमत कैसे हो सकती है, तो मिलिए ‘अनमोल’ से जिसे देख और कीमत सुन हर कोई हैरान हो जाता हैं। राजस्थान के अजमेर जिले में पुष्कर में लगने वाले अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले में ‘अनमोल’ (भैंसा) आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. हरियाणा के सिरसा से आए इस भैंसे के मालिक हरविंदर सिंह ने इसकी कीमत 11 करोड़ लगाई है।

Pushkar Mela 2023: अनमोल’ (भैंसे ) के मालिक हरविंदर सिंह का दावा है कि 8 साल के अनमोल के ब्रीडिंग के जरिए अब तक 150 बच्चे हो चुके हैं. 5.8 फीट ऊंचे मुर्रा नस्ल के भैंसे अनमोल का वजन करीब 1570 किलो है. पिछले साल इसका वजन 1400 किलो था. उनका दावा है कि महीने भर में अनमोल का 8 लाख का सीमन (वीर्य) बेच देते हैं. इसके सीमन से पैदा होने वाली भैंस का वजन 40 से 50 किलो रहता है।

Pushkar Mela 2023: हरविंदर सिंह ने बताया कि अनमोल की खुराक और अन्य खर्चे मिलकर हर महीने 2.50 से 3 लाख रुपये खर्च होते जाते हैं. इसे रोजाना एक किलो घी, पांच लीटर दूध, एक किलो काजू-बादाम, छोले और सोयाबीन खिलाए जाते हैं. अनमोल के साथ 24 घंटे 2 लोग रहते हैं, जिन्हें अलग से अनमोल की देख रेख के लिए रखा गया है

2022 में कीमत : भैंसे के मालिक हरविंदर सिंह ने दावा किया कि जब साल 2022 में अनमोल को पुष्कर मेले में लाए थे तो इसकी कीमत 2.30 करोड़ लगाई गई थी. इस बार ‘अनमोल’ की कीमत 11 करोड़ रुपये लगाई है।

अन्य खबरें

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट