Mradhubhashi
Search
Close this search box.

PURE EV ने लॉन्च की किफायती इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल ecoDryft, कीमत है बस इतनी

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर व्हीकल सेग्मेंट में आज एक और नए प्लेयर की एंट्री हुई है. प्रमुख दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी PURE EV ने आज बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल ecoDryft को लॉन्च किया है. आकर्षक लुक और दमदार बैटरी पैक से सजी इस बाइक की शुरुआती कीमत महज 99,999 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की गई है. हालांकि दिल्ली के अलावा अन्य राज्यों में इसकी कीमत 1,14,999 रुपये (एक्स-शोरूम, पैन इंडिया) है. ये बाइक कुल चार रंगों में उपलब्ध है, जिसमें ब्लैक, ग्रे, ब्लू और रेड कलर शामिल है.

Powered by Fire-Proof Battery, E-Bike Charges At 25 Paise/Km

प्योर ईवी ईको ड्रिफ्ट : बैटरी, रेंज और चार्जर

प्योर ईवी ईको ड्रिफ्ट में AIS 156 से सर्टिफाइड 3.0 kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जो एक बार के फुल चार्ज पर 85 से 135 किमी तक की रेंज देता है। इसे चार्ज करने के लिए 60 वोल्ट का चार्जर दिया गया है। इससे बैटरी को 3 घंटे में 20-80% और 6 घंटे में 0-100% चार्ज किया जा सकता है। इलेक्ट्रिक बाइक 3 kW इलेक्ट्रिक मोटर को स्पोर्ट करती है। इसकी टॉप स्पीड 75 किमी प्रति घंटे की है।

New Pure EV ecoDryft Price Rs 1 L - Most Affordable Electric Motorcycle

प्योर ईवी ईको ड्रिफ्ट : डिजाइन और कलर
डिजाइन के मामले में, EcoDryft एक बेसिक कम्यूटर मोटरसाइकिल है, जिसमें एक एंग्यूलर हेडलैम्प, 5-स्पोक एलॉय व्हील और एक सिंगल-पीस सीट आदि मिलते हैं। इलेक्ट्रिक बाइक चार कलर वैरिएंट ब्लैक, ग्रे, ब्लू और रेड में अवेलेबल है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट