Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Budget 2023: PM मोदी ने बताया इस बार कैसा होगा बजट?

PM Narendra Modi on Budget Session: Budget 2023: आज मंगलवार से संसद के बजट सत्र की शुरुआत (Budget Session Begins) हो गई है. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण कल बुधवार, 1 फरवरी, 2023 को देश का बजट पेश करेंगी. उसके पहले आज राष्ट्रपति का अभिभाषण होगा. बजट सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित (PM Modi Address) किया. पीएम ने कहा कि इस बार का बजट आशा की किरण लेकर आ रहा है. बजट भारत की संसदीय प्रणाली का गौरव है. उन्होंने एक और अहम बात कही कि अर्थ जगत की सभी आवाजें सकारात्मक संकेत लेकर आ रही हैं.

Budget 2023: सिर्फ 1 मिनट में समझिए क्या होता है Union Budget? | Zee  Business Hindi

मीडिया को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने विपक्षी दलों से संसद से बजट सत्र में हिस्सा लेने और चर्चा करने की अपील की. उन्होंने कहा, ‘बजट सत्र में तकरार भी रहेगी और तकरीर भी होगी. सदन हर मुद्दे पर बहुत अच्छी चर्चा करेगा. मुझे विश्वास है कि विपक्ष के सभी साथी बड़ी तैयारी के साथ बहुत बारीकी से अध्यन करके सदन में अपनी बात रखेंगे. सभी सांसद पूरी तैयारी के साथ इस सत्र में हिस्सा लेंगे. यह सत्र हम सभी के लिए महत्वपूर्ण होगा.’

संसद के बजट सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा, ‘आज बजट सत्र शुरू हो रहा है और अर्थव्यवस्था की दुनिया से विश्वसनीय आवाजें, एक सकारात्मक संदेश, आशा की किरण और उत्साह की शुरुआत लेकर आ रही हैं. उम्‍मीद की किरण लेकर आ रही है और नई आशाएं लेकर आ रही है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘भारत के बजट पर विश्व की नजरें हैं और ये समूची दुनिया की अर्थव्यवस्था को रोशनी देगा.’

पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा, ‘वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) कल (1 फरवरी) बजट लेकर आ रही हैं. इस बजट पर ना केवल भारत, बल्कि विश्व का भी ध्यान है. भारत का यह बजट दुनिया की डामाडोल होती अर्थव्यवस्था को भी प्रकाश देगा.’ पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘मुझे उम्मीद है निर्मला जी हर उम्मीदों पर खरी उतरेंगी. बीजेपी के नेतृत्व में NDA का एक ही लक्ष्य रहा है इंडिया फर्स्ट सिटीजन फर्स्ट.’

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट