Mradhubhashi
Search
Close this search box.

चीन में मेल मॉडल कर रहे लेडीज अंडरगारमेंट्स का प्रचार, क्यों हो रहा ऐसा?

नई दिल्ली। चीन की सोशल मीडिया साइट्स पर इन दिनों पुरुष मॉडल्स की वीडियो और तस्वीरें लोगों को चौंका रही हैं। ब्रा, टाइट फीटिंग नाइटगाउन और फीमेल क्लोदिंग पहने पुरुष मॉडल के वीडियो और तस्वीरें कई कंपनियां चीनी सोशल मीडिया साइट्स पर पोस्ट कर रही हैं। जब इस बारे में पता किया गया तो अजीब वजह सामने आई। चीन के ये पुरुष मॉडल दरअसल महिला अंडरगारमेंट्स का ऑनलाइन प्रचार कर रहे थे।

फीमेल मॉडल्स के जिम्मे रहने वाला ये काम पुरुष मॉडल्स क्यों कर रहे हैं? दरअसल चीन ने औरतों के अंडरगारमेंट्स बेचने के लिए महिला मॉडल्स द्वारा प्रोडक्ट के प्रचार पर रोक लगा दी है। चीन ने हवाला दिया है कि इससे ऑनलाइन अश्लीलता बढ़ रही है। इसलिए महिला मॉडल अंडरगारमेंटस का प्रमोशन नहीं कर सकती हैं।

गौरतलब है कि चीन में लाइव स्ट्रीमिंग प्रमोशन का काफी जोर है। लाइव स्ट्रीमिंग प्रमोशन के जरिये अंडरगारमेंट्स का बिजनेस करोड़ों डॉलर में होता है। इस प्रमोशन में कंपनियां महिला मॉड्ल्स को नियुक्त करती हैं, जो अंडरगारमेंट पहनकर लाइव वीडियो चीनी सोशल साइट्स पर स्ट्रीमिंग करती हैं, लेकिन इस लाइव स्ट्रीमिंग में कंपनियों और मॉडल्स पर ऑनलाइन अश्लीलता बढ़ाने का आरोप लगता रहता है। चीनी प्रशासन ऐसी कंपनियों पर कई बार एक्शन ले चुका है और ये वीडियो कंटेट का हटा चुका है, लेकिन कुछ सालों पहले पहले चीन ने महिला मॉडल्स पर लेडीज अंडर गारमेंट के ऑनलाइन प्रमोशन पर रोक लगा दी है। रिपोर्ट के अनुसार जुलाई 2020 में चाइना एडवरटाइजिंग एसोसिएशन ने एक कोड जारी कर अवैध और अश्लील कटेंट के लाइवस्ट्रीमिंग पर रोक लगा दी थी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट