Mradhubhashi
Search
Close this search box.

CM हेल्पलाइन से शिकायत होती थी दूर, तांत्रिक इसका श्रेय लेकर करती थी ठगी

इंदौर। इंदौर में नकली पुलिस अफसर केस में पुलिस ने महिला तांत्रिक छोटू महाराज की गिरफ्तारी की है। नकली पुलिसवाला रवि सोलंकी उर्फ राजवीर ठगी गई रकम तांत्रिक को लाकर देता था। तांत्रिक ने उसे तंत्र-मंत्र से नोटों की बारिश का कराने का लालच दे रखा था। इतना ही नहीं, वह उसे अपने पास तंत्र-मंत्र कराने आने वाली ऊंचे घरों की महिलाओं से भी मिलवाती थी, इसके बाद ही उन्हें ठगने की पूरी प्लानिंग रची जाती थी।

कई चौंकाने वाले खुलासे हुए

एसपी आशुतोष बागरी ने बताया कि सोमवार को रवि से कई घंटे तक पूछताछ की गई। उसने कई चौंकाने वाले खुलासे किए। वह शहर के विजय नगर, लसूडिया, हीरा नगर में लोगों से ठगी करता था। उसने लोगों को इतने प्रभाव में ले रखा था कि लोग उसे फोन कर शिकायत तक दर्ज कराते थे। इसके बाद वह इन शिकायतों को सीएम हेल्पलाइन में दर्ज करा देता था। समाधान होने पर बताता था कि उसने समस्या का समाधान करवा दिया है। आरोपी ने थाने में यह तक कहा कि उसे पुलिस में भर्ती कर लीजिए। कई खबरें लाकर दूंगा।

ऐसे बनाता था शिकार

आरोपी शहर के कई इलाकों में घूमता रहता था। कुछ लोग उसके जाल में फंस जाते थे। जो भी व्यक्ति फोन पर उसे अपनी समस्या बताता था, आरोपी उसे अपने ही नंबर से 181 पर फोन कर उट हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करवा देता था। शिकायत दर्ज होने के बाद थाने पर फरियादी को बुलाया जाता था। समस्या का समाधान हो जाता था। इससे पीड़ित को लगता था कि रवि ने ही उसकी समस्या का समाधान करवाया है। आरोपी के मोबाइल से सीएम हेल्पलाइन से आए मैसेज भी पुलिस को मिले हैं।

शोरूम मालकिन को ऊपरी हवा के नाम पर ठगा

रवि ने बताया कि जीप शोरूम मालकिन से भी लाखों की ठगी की। शोरूम के कुछ कर्मचारी छोटू महाराज के यहां आया करते थे, जिनसे उनकी मुलाकात छोटू महाराज ने ही पुलिस वाला बताकर कराई थी। कुछ दिन बाद कर्मचारी उसे शोरूम पर ले गए। वहां उसने भूत बाधा की कहानी रची। शोरूम मालकिन को कहा कि उसके यहां ऊपरी हवा है। छोटू महाराज ही इसे दूर कर सकते हैं। इसके बाद दोनों ने मिलकर उससे लाखों की ठगी की।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट