Mradhubhashi
Search
Close this search box.

PM Modi Varanasi LIVE: वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी, 1474 करोड़ की योजनाओं का होगा शुभारंभ

PM Modi Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आठ महीने बाद आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर हैं। वायुसेना के विशेष विमान से सुबह साढ़े 10 बजे वह वाराणसी पहुंचे। एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का स्वागत राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी आदित्‍यनाथ, मंत्री आशुतोष टंडन और राधामोहन सिंह समेत कई नेताओं ने किया।

1474 करोड़ रुपये की देंगे सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच घंटे वाराणसी में गुजारेंगे और इस दौरान वह जापान और भारत की दोस्ती के प्रतीक रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर समेत 1474 करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। एयरपोर्ट से वह सीधे बीएचयू गए। पीएम मोदी का ये 27वां काशी दौरा है। इससे पहले वह देव दिवाली के अवसर पर वाराणसी आए थे।

रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का शुभारंभ

रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर के लिए जापान ने 186 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता दी थी। साल 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के तत्कालीन प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने अपने वाराणसी दौरे के दौरान इस सेंटर की नींव रखी थी। इसको शिवलिंग के आकार में बनाया जा रहा है। तीन एकड़ में बने इस सेंटर के बाहर एल्यूमीनियम के 108 सांकेतिक रुद्राक्ष लगे हुए हैं।

सुरक्षा व्यवस्था है सख्त

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को देखते हुए वाराणसी की सुरक्षा व्यवस्था सख्त की गई है। पीएम मोदी की सुरक्षा में NSG व ATS के कमांडो और केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के अधिकारियों की टीम तैनात है। बाहरी सुरक्षा घेरे में सबसे पहले सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स के जवान और इसके बाद 21 IPS के नेतृत्व में 10 हजार से अधिक पुलिस-PAC के जवान तैनात रहेंगे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट