Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Petrol Price Today: पेट्रोल के दामों में इजाफा, जाने आज के दाम

नई दिल्ली। पेट्रोल डीजल के दाम में आज फिर इजाफा देखा गया है। राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल का भाव 35 पैसे प्रति लीटर और डीजल का दाम भी 35 पैसे प्रति लीटर बढ़ गया। जिसके बाद पेट्रोल 86.05 रुपये और डीजल 76.23 रुपये प्रति लीटर के लेवल पर पहुंच गया।

मुंबई में पेट्रोल 92.62 रुपये पर पहुंचा

पिछले 26 दिनों पर गौर करें तो सिर्फ 9 दिन ही ईंधन के दाम में इजाफा हुआ हैं, लेकिन इस दौरान पेट्रोल के भाव 2.34 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ चुके है। इस साल डीजल के भाव में भी 02.10 रुपये प्रति लीटर तक की वृद्धि हुई है। यह भी कई शहरों में अब तक के उच्चतम स्तर पर है। दिल्ली में आज पेट्रोल 86.05 रुपये और डीजल 76.23 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल 92.62 रुपये और डीजल 83.03 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 87.45 रुपये और डीजल 79.83 रुपये प्रति लीटर है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार से तय होते हैं दाम

पेट्रोल डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम काफी ज्यादा हो जाते है। विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की वर्तमान कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोजाना पेट्रोल और डीजल के दामों में बदलाव होता है। पिछले कुछ समय से पेट्रोल के दामों में लगातार इजाफा हुआ है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट