Mradhubhashi
Search
Close this search box.

काशी में पीएम के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब, रैली के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने बाबा विश्वनाथ का षोडशोपचार का किया पूजन

काशी में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मेगा शो चल रहा है। पीएम मोदी ने यहां मलदहिया से गोदौलिया चौराहे तक तीन किमी लंबा रोड शो किया। पीएम मोदी ने सिर पर भगवा टोपी पहन रखी थी। सबसे पहले उन्होंने मलदहिया चौराहे पर सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद रोड शो के लिए निकले।

रोड शो मलदहिया, लहुराबीर, कबीरचौरा, मैदागिन चौराहा होते हुए करीब 2:45 घंटे बाद श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचा। यहां रोड शो खत्म हुआ। जगह-जगह लोगों ने पीएम मोदी का फूल-माला और पटकों से स्वागत किया। एक कलाकार ने भोले बाबा के भेष में भभूत लगाकर नृत्य किया। उस्ताद बिस्मिल्लाह खान की फोटो लगाकर समर्थकों ने शहनाई बजाई। 2014, 2017 और 2019 के बाद काशी में यह पीएम मोदी का चौथा मेगा रोड शो है। अंत में श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन किया।

7 मार्च को विधानसभा के 7वें चरण का मतदान होना है। 9 जिलों आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, गाजीपुर, चंदौली और सोनभद्र जिले की 54 सीटों पर वोटिंग होगी। 2017 में बीजेपी वाराणसी की कैंट, शहर दक्षिणी, शहर उत्तरी, शिवपुर, रोहनिया और पिंडरा सीट पर जीती थी। सेवापुरी से उसके सहयोगी दल अपना दल (एस) और अजगरा (सु.) से सुभासपा प्रत्याशी ने जीत दर्ज की थी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट