Mradhubhashi
Search
Close this search box.

थाईलैंड में हुआ क्रिकेटर शेन वॉर्न का निधन, शेन वॉर्न की यह बातें उनके फैन्स भी नहीं जानते

कहानी ख़त्म हुई और ऐसी ख़त्म हुई, कि लोग रोने लगे तालियाँ बजाते हुए। रहमान फारिस का यह शेर महान क्रिकेटर शेन वॉर्न को श्रद्धांजलि देते हुए बिलकुल सटीक बैठता है। क्रिकेटर शेन वॉर्न का शुक्रवार शाम थाईलैंड में निधन हुआ। जिसके बाद उसके तमाम फेन्स में शौक की लहर है। तो आइये हम शेन वॉर्न को याद करते हुए उनके ऐसे किस्सों पर नज़र डालते है जो कम ही लोग जानते है।

वर्ल्ड क्रिकेट में अगर स्पिनरों की बात हो और उसमें शेन वॉर्न का नाम न आए, ऐसा हो ही नहीं सकता। ऑस्ट्रेलिया जैसी पिचों पर जहां तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है, शेन वॉर्न ने अपने टेस्ट करियर में 708 विकेट चटकाए है। इससे यह पता चलता है कि वॉर्न ने न सिर्फ ऑस्ट्रेलिया में बल्कि एशिया में भी बल्लेबाजों को अपनी स्पिन पर घूमाया है। साल 2011 में भारत और इंग्लैंड के बीच मैच खेला जा रहा था। मैच के पहले ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न ने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि ये मैच टाई हो जाएगा। मैच हुआ पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 338 रन बनाए जवाब में इंग्लैंड भई 50 ओवरों में आठ विकेट खोकर 338 रन ही बना सकी। जिससे मैच टाई हो गया और वॉर्न की भविष्यवाणी सत्य साबित हो गई। इस बात के अगले ही दिन ऑस्ट्रेलियाई चैनल फॉक्स ने हैडलाइन चलाई कि शेन वॉर्न जीनियस या मैच- फिक्सर?

साल 1993 शेन वॉर्न के लिए सबसे धमाकेदार साबित हुआ था। इस साल उन्होंने 71 विकेट चटकाए थे। उस समय यह स्पिन गेंदबाज द्वारा बनाया गया एक रिकॉर्ड था। शेन वॉर्न साल 1999 में हुए वन डे क्रिकेट वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज बने। वॉर्न ने तब उस टूर्नामेंट में 20 विकेट चटकाते हुए ऑस्ट्रेलिया को दोबारा वर्ल्ड चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। वॉर्न क्रिकेट इतिहास के उन खिलाड़ियों में शामिल रहे जो हमेशा विवादों से घीरे रहे। 2003 वर्ल्ड कप में एक मेडिकल टेस्ट के दौरान वार्न को ड्रग एडिक्ट पाया गया जिसके बाद उन्हें साउथ अफ्रीका से वापस अपने घर भेज दिया गया। बाद में ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट बोर्ड ने वॉर्न को ड्रग इस्तेमाल करने के जुर्म में 12 महीने का बैन लगाया।

इंग्लैंड के खिलाफ एशेज के दौरान ओवर की पहली गेंद जिस पर वॉर्न को इंग्लिश बल्लेबाज माइक गेटिंग का विकेट हासिल हुआ वो वाकई एक चमत्कारिक गेंद थी। वैसी गेंद डालना सब के बस की बात नहीं और वो किसी करिश्मे से कम नहीं थी। वार्न के हाथ से निकली वो गेंद पहले तो विकेट के बाहर की तरफ गयी फिर अचानक से अंदर की ओर घूमी और गेटिंग की गिल्लियां बिखेर दी। तब ग्राउंड पर अंपायरिंग करा रहे रिच बेनौड ने कहा कि “गेटिंग को अभी तक पता नहीं चला उनके साथ क्या हुआ और ना कभी चलेगा”। बता दे साल 2008 में आईपीएल का पहला संस्करण खेला गया। उस सीजन में वॉर्न राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करा रहे थे। फाइनल मुकाबले में राजस्थान की टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स को हराते हुए खिताब पर कब्जा किया।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट