Mradhubhashi

पथरिया से विधायक रामबाई 10वीं कक्षा की दे रही है परीक्षा

दमोह। दमोह जिले से विधायक रामबाई इन दिनों 10वीं कक्षा की परीक्षा दे रही है। रामबाई राज्य ओपन परीक्षा के माध्यम से 10वीं कक्षा की परीक्षा दे रही हैं।

कहते हैं कि दिल में कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो हर काम आसान हो जाता है। कुछ ऐसा ही काम दमोह जिले की पथरिया विधानसभा सीट से विधायक रामबाई ने कर दिखाया है। विधायक रामबाई इन दिनों 10वीं कक्षा की परीक्षा दे रही है।

बुधवार को वह शासकीय जेपीबी स्कूल में विज्ञान विषय का पेपर देने के लिए पहुंची। राज्य ओपन परीक्षा के माध्यम से रामबाई का यह पहला पेपर है और वह इस परीक्षा केंद्र से चार और पेपर देंगी। रामबाई 8वीं क्लास तक पढ़ाई की है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट