Mradhubhashi

बढ़ती महंगाई का अशोकनगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अनोखे ढंग से किया विरोध

अशोकनगर। अशोकनगर में कांग्रेस द्वारा बढ़ी हुई महंगाई, डीजल पेट्रोल और घरेलू गैस की कीमतों और किसान की समस्याओं को लेकर गुरूवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।

महांगाई पर करवाया विरोध दर्ज

अशोकनगर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सदस्य विरोध स्वरूप अस्पताल चौराहे से मोटर साइकिलों को ढकेलते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार दीपेश धाकड़ को ज्ञापन सौंपा । ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने ज्ञापन के माध्यम से कहा है जब से देश और प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई है तब से लगातार महंगाई बढ़ गई, जिसमें मुख्य रुप से खाने-पीने की सामग्री एवं डीजल पेट्रोल के साथ घरेलू गैस की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि हुई है।

जन आंदोलन की दी चेतावनी

ज्ञापन के माध्यम से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने मांग की है कि भारत सरकार प्रदेश सरकार में दखल देकर बढ़ती हुई महंगाई डीजल पेट्रोल एवं घरेलू गैस की बढ़ती हुई कीमतों में कमी लाए अन्यथा मजबूर होकर कांग्रेस पार्टी व्यापक स्तर पर जन आंदोलन करेगी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट