Mradhubhashi
Search
Close this search box.

पातालपानी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अब शहीद टंट्याभील रखा गया

भोपाल। मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्‍यक्षता में कैबिनेट की अहम बैठक में कई महत्‍वपूर्ण फैसले लिए गए हैं। राज्‍य के भोपाल और इंदौर शहरों में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू करने के निर्णय को मंत्रिपरिषद की सराहना मिली है।

कानून व्‍यवस्‍था को देखते हुए ये निर्णय लिया गया है। इन शहरों में जनसंख्‍या और क्षेत्र बढ़ रहा है। ऐसे में पुलिस व्‍यवस्‍था चाकचौबंद होना जरूरी है।आये दिन नई चुनौतियां सामने आ रही है जिसे देखते हुए पुलिस के अधिकार बढ़ाना जरूरी हो गया है। पूर्व मुख्‍यमंत्री कमलनाथराय ने भी पुलिस कमिश्नर प्रणाली का समर्थन किया है। उन्‍होंने कहा हमारी व्‍यवस्‍था में जिससे सुधार लाया जा सकता है उसे हमें लागू करना चाहिए।

केंद्र सरकार को प्रस्‍ताव भेजा जा चुका है

बैठक में लिए गए निर्णय के बारे में गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बताते हुए कहा कि राज्‍य में जल्‍द ही साइबर तहसील का निर्माण किया जाएगा। देश में ऐसा पहले बार हो रहा है आज बैठक में इसे मंजूरी दे दी गई है। वहीं पातालपानी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अब शहीद टंट्याभील रख दिया गया है। इसे लेकर केंद्र सरकार को प्रस्‍ताव भेजा जा चुका है। कैबिनेट बैठक के शुरू होने से पहले मुख्‍यमंत्री शिवराज ने कहा सभी विभाग अलग-अलग वर्कआउट करें। जिससे बिना किसी कठिनाई के आम जनता तक लाभ पहुंचाया जा सके। खाद्य आपूर्ति की समीक्षा करते रहें। मुख्‍यमंत्री ने कहा कल से फिर कोरोना टीकाकरण अभियान है। हमने पहले भी ठीक तरह से करने में कामयाब रहे हैं। कल राज्‍य में कुछ संक्रमण के मामले आये हैं। इसलिए वैक्‍सीनेशन बहुत जरूरी है। लोगों को वैक्‍सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें जिससे कोविड से बचा जा सके।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट