Mradhubhashi
Search
Close this search box.

हरसिध्दि मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए छप्पन भोग का आयोजन

उज्जैन। उज्जैन के हरसिद्धि मंदिर में दिपावली के बाद माता को छप्पन भोग लगाया गया। पूरे मंदिर परिसर को लाईटिंग और फूलो से आकर्षक रूप से सजाया गया। छप्पन भोग के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओ का ताता लगा रहा। भोग लगाने के बाद माता की संध्या आरती भव्य रूप से की गई। जिसमे हजारों श्रद्धालु शामिल हुवे । कोरोना गाइडलाइन के हटते ही यह आयोजन श्रद्धालुओं के लिए किया गया है।

दीपावली के बाद मंदिरों में छप्पन भोग लगाने की परंपरा सदियों से चली आ रही है मान्यता है कि छप्पन भोग लगाने से माता प्रसन्न होती है और श्रद्धालुओं को सुख समृद्धि का आशीर्वाद प्रदान करती है। इसी को लेकर उज्जैन के राजा विक्रमादित्य की आराध्य देवी माता हरसिद्धि पर छप्पन भोग का आयोजन पुजारी परिवार द्वारा किया गया आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है। छप्पन भोग के आयोजन के लिए पूरे मंदिर को लाइटिंग और फूलों की लड़ियों से सजाया गया जो देखने में काफी आकर्षित दिखाई दे रहा था छप्पन भोग के दर्शन करने के लिए हजारों श्रद्धालु माता के दरबार में पहुंचे और उन्होंने छप्पन भोग के दर्शन कर माता का आशीर्वाद लिया। माता की संध्या आरती में हजारों श्रद्धालु शामिल हुए संध्या आरती में मंदिर परिसर में लगाई गई 1008 दीपों की माला को भी श्रद्धालुओं द्वारा प्रचलित करवाया गया।

पुजारी ने बताया कि प्रतिवर्ष छप्पन भोग का आयोजन किया जाता है कोरोना महामारी के चलते श्रद्धालु छप्पन भोग में शामिल नहीं हो पा रहे थे इस वर्ष छप्पन भोग में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट