Mradhubhashi
Search
Close this search box.

कुत्ते की मौत से गमजदा इस शख्स ने देश का पहला पशु चिकित्सा वेंटिलेटर अस्पताल खोला

अहमदाबाद: अक्सर इंसान और जानवर के बीच बेहतर रिश्तों के किस्से सुनने में आते हैं। जब कोई शख्स किसी जानवर को पालता है तो उससे उसका खास और दिल का रिश्ता बन जाता है। कुत्तों को इंसान का सबसे वफादार साथी माना जाता है। इसलिए अक्सर इंसान कुत्तों को पालता है। अहमदाबाद में एक शख्स अपने कुत्ते की मौत से इस कदर गमजदा हुआ की उसने कुत्तों के इलाज के लिए एक धर्माथ पशु चिकित्सालय खोल दिया।

सुविधाओं से लैस है अस्पताल

अहमदाबाद के एक व्यक्ति को अपने कुत्ते को खोने के इतना दुख हुआ कि उसने पशुओं के लिए अस्पताल ही खोल दिया। शैवल देसाई ने सुविधाओं के अभाव में अपने पालतू कुत्ते को खो दिया था। इसके बाद उन्होंने पालतू जानवरों से संबंधित हर चीज के समाधान के लिए एक मल्टी-स्पेशियलिटी और गैर-लाभकारी पशु चिकित्सा अस्पताल खोला है। अहमदाबाद स्थित बेस्टबड्स पेट हॉस्पिटल ओटी कमरों से लैस है और भारत का पहला पशु चिकित्सा वेंटिलेटर अस्पताल है।

जानवरों के लिए मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल

शैवल देसाई ने एएनआई से बातचीत में कहा कि पालतू जानवरों के लिए एक मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल का ख्याल उनके मन में उस वक्त आया जब एक साल पहले अपने कुत्ते को खो दिया था। सुविदाओं की कमी की वजह से कुत्ते का इलाज नहीं हो पाया था। अब मैंने पालतू जानवरों से संबंधित हर चीज के लिए वन-स्टॉप समाधान यानी एक गैर-लाभकारी पशु चिकित्सक अस्पताल खोला है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट