/////

पापा कहते हैं जान से मार डालूंगा, हमें बचा लिजिए साहब

पीड़ित महिला पहुंची शिकायत करने

इंदौर. हमेशा कहां जाता है कि बेटियों को पिता हमेशा ज्यादा प्यार करते है, लेकिन कभी किसी ने सोचा होगा कि पिता ही बच्चियों की जान के दुश्मन बन जाएंगे। इंदौर के एमआईजी थाना क्षेत्र में रहने वाली पीड़ित महिला और उसके तीन मासूम बच्चों के साथ न्याय की गुहार लगाने के लिए डीआइजी आफिस पहुंची। मासूम बच्चों में अपने पापा और परिवार वालों का इतना ज्यादा डर है कि वह अपनी मां के साथ जान बचाने के लिए भटक रहे है।

पीड़ित महिला ने बताया कि 12 साल पहले मिल क्षेत्र में रहने वाले करण से उसकी शादी हुई थी शादी के बाद से ही पति, सास-ससुर और जेठानी मारपीट कर रहे है। शादी के बाद दो लड़की होने के बाद भी ससुराल पक्ष आए दिन मारपीट कर जान से मारने की कोशिश कर रहा है। पति और जेठानी मेरी दोनों बच्चियों को भी जान से मारने की कोशिश कर रहे हैं। महिला ने बताया गया कि पुलिस थाना एमआइजी में लगातार शिकायत करने के बाद भी पुलिस द्वारा किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नही की गई। मासूम बच्ची ने बताया कि पापा, बड़ी मम्मी और बड़े पापा आए दिन मुझे ओर मेरी छोटी बहन के साथ शराब पीकर मारपीट करते है और जान से मारने की धमकी देते हैं। हम अपनी जान बचाने के लिए दूसरों के घर छुप कर रहते हैं।