Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Operation kaveri: के लिए सीएम ने जताया पीएम मोदी का आभार, कांग्रेस नेताओं को लेकर कहीं बड़ी बाते

Operation kaveri के लिए सीएम ने जताया पीएम मोदी का आभार, कांग्रेस नेताओं को लेकर कहीं बड़ी बाते

Operation kaveri: सूडान में सेना और अर्ध सैनिकों के बीच जारी संघर्ष रुकने का नाम नहीं ले रहा है। हालात दिन-ब-दिन खराब होते जा रहे हैं।ऐसे में वहा फंसे 3 हज़ार से ज्यादा भारतीयों के लिए सरकार ने Operation kaveri ‘ शुरू किया है।इसके तहत बुधवार रात को 360 भारतीयों को लेकर पहली उड़ान दिल्ली पहुंच गई।

पहली उड़ान में भोपाल का भी एक युवक शामिल था। इसको लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी और केंद्र सरकार का आभार जताया है। सीएम शिवराज ने कहा कि पीएम मोदी का हृदय से धन्यवाद करता हूं।देश में मोदी है तो मुमकिन है। पहले यूक्रेन और रूस के युद्ध में फंसे भारत के बच्चो को सुरक्षित निकाला और अब सूडान में भी जो भारतीय फसे थे।

उनको लेकर भी सरकार ने मिशन कावेरी चलाकर उन्हे घर बुलाने का इंतजाम कर दिया है।सीएम शिवराज ने दिग्विजय सिंह को लेकर कड़े शब्दो मे कहा कि कोरोना वायरस ने जितना नुकसान पहुंचाया था उतना ही नुकसान मध्य प्रदेश को दिग्विजय सिंह और कमलनाथ ने पहुंचाया है।मुझे तो आश्चर्य होता है कि दिग्विजय सिंह को और कोई वायरस नहीं सूझा,यह तो पीएम मोदी का कुशल नेतृत्व था। की वैक्सीन बनी और लोगों की जिंदगी बचाने का काम किया गया।

कमलनाथ ने तो मध्य प्रदेश को अधर में छोड़ दिया था।सीएम ने कहा कि पूरे मध्यप्रदेश को तबाह और बर्बाद करने का काम दिग्विजय सिंह ने किया था।प्रदेश में पहले ना रोड थी,और ना ही बिजली थी भ्रष्टाचार का आलम था।वैसा ही काम 15 महीने के कार्यकाल में तबाह और बर्बाद करने का कमलनाथ की सरकार ने किया था।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट