Mradhubhashi
Search
Close this search box.

आंध्र प्रदेश में अज्ञात बीमारी से एक की मौत, 340 अस्पताल में भर्ती

हैदराबाद। आंध्र प्रदेश में एक अज्ञात बीमारी की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई और 340 लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मरीजों में 180 पुरुष और 160 महिलाएं हैं। डॉक्टरों के मुताबिक मरीज़ों में जी मिचलाने और चक्कर खाकर बेहोश होने जैसे लक्षण देखने को मिल रहे हैं। विशेषज्ञ इस बीमारी का पता लगाने में जुटे हुए हैं।

रहस्यमयी बीमारी की दस्तक

कोरोना के खौफ के बीच एक रहस्यमयी बीमारी ने दस्तक दे दी है। आंध्र प्रदेश के इलुरु शहर में पिछले हफ़्ते के अंत में कई लोगों में इस बीमारी के लक्षण देखने को मिले हैं। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अल्ला काली कृष्णा श्रीनिवास के अनुसार इस बीमारी के कारण से अस्पताल में भर्ती हुए सभी मरीज़ कोरोना वायरस निगेटिव पाए गए हैं। इलुरु के सरकारी अस्पताल के एक चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि मरीजों में बच्चे ज्यादा हैं पीड़ित बच्चों को आंख में जलन के बाद उल्टी की शिकायत देखी गई है। इनमें से कुछ बच्चे बेहोश भी हुए हैं।

विशेष मेडिकल टीम भेजी इलुरु

अधिकारियों के अनुसार 168 लोगों को अस्पताल से इलाज के बाद घर भेज दिया गया है जबकि 157 लोगों का अब भी इलाज जारी है। कुछ मरिजों को इलाज के लिए को विजयवाड़ा भेजा गया है। राज्य के मुख्यमंत्री जगमोहन रेड्डी ने बताया कि बीमारी पर नियंत्रण के लिए विशेष मेडिकल टीम इलुरु भेजे जा रहे हैं ताकि इस बीमारी का पता लगाया जा सके। संभावना जताई जा रही है कि वो मरीज़ों और उनके परिजनों से मिलने के लिए इलुरु का दौरा कर सकते हैं। स्वास्थ्य मंत्री श्रीनिवास ने बताया है कि मरीज़ों के ख़ून के नमूने में किसी भी तरह के वायरस संक्रमण का फिलहाल प्रमाण नहीं मिला है। अधिकारियों ने बीमारी की वजह गंदे पानी को मानने से इंकार किया है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट