किसानों की उपज के बनाए फर्जी बिल और बैंकों से की 14 करोड़ की धोखाधड़ी - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi
//

किसानों की उपज के बनाए फर्जी बिल और बैंकों से की 14 करोड़ की धोखाधड़ी

किसानों की उपज के फ़र्ज़ी बिल बनाकर की धोखाधड़ी।

इंदौर। वेयर हाउस में रखी किसानों की उपज का फ़र्ज़ी बिल बनाकर बैंकों के साथ 14 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले का इन्दौर ईओडब्लू ने खुलासा करते हुए वेयर हाउस के मालिक और अन्य लोगो के खिलाफ केस दर्ज किया है।

ईओडब्लू ने किया मामला दर्ज

मानपुर स्थित सारडा वेयर हाउस के मालिक आलोक सारडा और कुछ कंपनियों के लोगो के खिलाफ बैंक से धोखाधड़ी और अन्य मामलों में ईओडब्लू ने केस दर्ज किया है। आरोपियो ने अपने वेयर हाउस में रखी किसानों की उपज कि जगह पत्थर और ईंट रखकर हेरा फेरी कर दी, जबकि दूसरे मामले में आरोपियों ने फर्जी रसीद लगाकर बैंक से 14 करोड़ का लोन ले लिया था। जिसका ईओडब्लू ने केस दर्ज कर आरोपीयो की तलाश शुरू कर दी है।

जांच अधिकारी राजेश गोयल ने बताया कि आरोपियों ने फ़र्ज़ी बिल बनाकर बैंकों से 14 करोड़ रूपए का लोन लिया था और किसानों की उपज कि जगह पत्थर और ईंट रखकर की हेरा-फेरी की थी। इस मामले में ईओडब्लू ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।