Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंदौर एयरपोर्ट पर अब ले सकते है स्पा का आनंद

इंदौर। लगातार विकास की राह पर चल रहे मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यात्रियों की संख्या को बढ़ता देख सुविधाएं बढ़ाई जा रही है, इसी के तहत दिव्यांग यात्रियों के लिए विशेष बाथरूम से लेकर प्रस्थान कक्ष सहित स्पा सेंटर बनाने का काम भी चालू हो गया है। बताया जा रहा है कि स्पा सेंटर एक हफ्ते में बनकर तैयार हो जाएगा।

कोरोना के चलते इंदौर के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कई सुविधाएं बंद कर दी गई थी। लेकिन एक बार फिर से जब अंतरराष्ट्रीय हवाई जहाज और यात्रियों की संख्या बढ़ रही है, उसे देखते हुए एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा यात्रियों की सुविधाओं के लिए कई तरह के कार्य किए जा रहे हैं। पिछले दिनों ही फूड जोन के शुभारंभ के बाद अब स्पा सेंटर भी संचालित किया जा रहा हैं, जिसमें यात्री अपनी कई प्रकार की मसाज एयरपोर्ट पर करवा सकेंगे। विशेष रूप से दिव्यांग यात्रियों के लिए प्रस्थान कक्ष सहित बाथरूम भी तैयार किया जा रहा है जो कि पूरी तरह से ऑटोमेटिक रहेगा। व्हील चेयर पर दिव्यांग ऑटोमेटिक बाथरूम में प्रवेश कर बटन के माध्यम से ही पूरा बाथरूम संचालित कर सकेंगे। विशेष तरह से दृष्टिहीन यात्रियों का भी ध्यान रखते हुए कई उपकरण लगाए गए हैं जिससे कि दिव्यांग यात्रियों को काफी फायदा पहुँचाया जा सके।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट