Mradhubhashi
Search
Close this search box.

गुस्से में बिजली विभाग के अधिकारियों को ये क्या बोल गए डिप्टी कलेक्टर

अपर कलेक्टर

गुना. गुना में बिजली विभाग के अधिकारियों से अभद्रता करते नजर आए जिला मुख्यालय पर पदस्थ डिप्टी कलेक्टर, मामला शहर के बजरंगगढ़ रोड़ पर स्थित आर.के पुरम् इलाके का है। दरअसल यहां पर बिजली कंपनी के अधिकारियों द्वारा 33 केवी कि बिजली लाइन को शिफ्ट किया जा रही थी । इस दौरान वहां से गुजर रहे डिप्टी कलेक्टर आर.बी सीण्डोस्कर ने लाइन की शिफ्टिंग को गलत बताते हुए चल रहे काम को रुकवा दिया और अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए।

यह पुरा मामला वहां मौजूद स्थानीय रहवासी ने रिकार्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दिया उसके बाद से यह वीडियो वायरल हो गया है। लेकिन सोचने वाली बात यह है कि रहवासियों के सामने अपने पद की गरिमा को खो बैठे अपर कलेक्टर को गुस्से में इतना भी याद नहीं रहा कि किसके सामने किस तरह की बाते करनी चाहिए। अगर हमारे वरिष्ठ अधिकारी ही आम जनता के बीच इस तरह की बाते करेंगे तो उससे समाज पर कितना बूरा असर पड़ सकता है।

रहवासी पहुंचे शिकायत करने

मामले के बाद रहवासी शहर के एसपी राजीव श्रीवास्तव के पास शिकायत करने पहुंचे और पुरा वाक्य बताते हुए कहा कि जिस जगह बिजली लाइन को शिफ्ट किया जा रहा था, वहां पर अपर कलेक्टर सिण्डोस्कर नहीं रहते है। इस तरह जगह पर आकर काम रुकवाना और लोगों को भयभीत करना कहां की समझदारी है। इस दौरान काम भी प्रभावित हुआ और डिप्टी कलेक्टर के खिलाफ एफआइआर दर्ज करवाने की रहवासियों और बिजली विभाग के अधिकारियों ने मांग की है। शिकायतकर्ता ने कहा कि अगर डिप्टी कलेक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की जाती है तो हम केंद्रिय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मामले की शिकायत करेंगे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट