Mradhubhashi
Search
Close this search box.

वैक्सीनेशन बढ़ाने के लिए अब उठाए यह बड़े कदम

शहर में ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेंटर को बढ़ाया जा रहा

इंदौर. कोरोना का प्रकोप लगातार जारी है। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष कोरोना की दुसरी लहर ने स्थितियों को भयावह बना दिया था। अब स्थितियों में लगातार सुधार आ रहा है और दुसरी लहर पर नियंत्रण भी पा लिया गया है, लेकिन तीसरी लहर की चेतावनी लगातार दी जा रही। और पुनः ऐसी स्थिति नहीं बने इसके लिए वैक्सीनेशन में तेजी की जा रही हैं।

18 से अधिक उम्र के सभी लोगों को लगवाना होगी वैक्सीन

इंदौर शहर में ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेंटर को बढ़ाया जा रहा है। इसी कड़ी में एक और सेंटर बनाया गया है। मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा की कोरोना संक्रमण को कम करने और उससे बचने के लिए है 18 से अधिक आयु के सभी लोगों को वैक्सीन लगवाना होगा। वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने और शहर की जनता को सुविधा देने के लिए ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए है। इसी के चलते सेंटर एमराल्ड हाइट्स स्कूल में भी ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया। इंदौर से मृदुभाषी के लिए चंकी वाजपेयी की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट