Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इस शहर में ब्लैक फंगस के रोजाना हो रहे 15 ऑपरेशन

black fungus

इंदौर. शहर कोरोना महामारी की जंग में काबु पाने के बाद अब ब्लैक फंगस के ईलाज में भी मरीजों को राहत मिलती हुई नजर आ रही है। एमवाय अस्पताल में रोजाना 15 ऑपरेशन के साथ ही मरीजों की इंडोस्कोपी की जांच की जा रही है।

116 मरीज डिस्चार्ज होकर घर लौट चुके हैं

प्रदेश का सबसे बड़े एमवाय अस्पताल में ब्लैक फंगस की बीमारी से ग्रसित मरीजों को सभी सुविधाएं दी जा रही हैं। एमवाय अधीक्षक पीएस ठाकुर का कहना है कि प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती ब्लैक फंगस से ग्रसित मरीज भी अब एमवाय में आकर अपना इलाज करवा रहे हैं क्योंकि यहां पर सभी सुविधाएं मरीजों के लिए उपलब्ध हैं। उन्होंने आंकड़े बताते हुए कहा कि अभी तक एमवाय अस्पताल में कुल 343 मरीज भर्ती हैं। जिनकी संख्या पिछले दिनों 454 थी, इलाज से राहत पाकर करीब 116 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। साथ ही अधिक ग्रसित मरीजों का रोजाना एमवायएच में डॉक्टरों द्वारा ऑपरेशन भी किया जा रहा है। जिनकी रोजाना की संख्या 15 के लगभग रहती हैं। हॉस्पिटल में ही एंडोस्कोपी जांच की सुविधा भी उपलब्ध हैं। जिससे ब्लैक फंगस से ग्रसित मरीजों की जांच की जाती हैं। ऐसी जांच अभी तक 425 मरीजों की हो चुकी हैं। और जिन मरीजों में लक्षण पाया जाता है उन्हें तत्काल प्रभाव से भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया जाता है, डॉक्टरों द्वारा अभी तक 225 सर्जरी की जा चुकी हैं। इंदौर से मृदुभाषी के लिए चंकी वाजपेयी की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट