Mradhubhashi
Search
Close this search box.

अब छात्र शुरू करेंगे खुद का स्टार्टअप, DAVV, स्मार्ट सिटी ने साइन किया एमओयू

इंदौर। छात्रों को भविष्य में अच्छा बिजनेसमैन बनाने के लिए एक एमओयू पर साइन की गई है। यह एमओयू इंदौर में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय व स्मार्ट सिटी द्वारा साइन किया गया है। जिसमे जिसे आने वाले दिनों में विश्वविद्यालय के छात्र स्वयं स्टार्टअप की शुरुआत कर सकते हैं

इंदौर में विश्वविद्यालय व स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के सीईओ द्वारा छात्रों के उज्जवल भविष्य को लेकर एमओयू पर साइन की गई इस एमओयू के बारे में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के सीईओ ऋषभ गुप्ता द्वारा बताया गया कि यह एमओयू एक तरह का छात्र और आम आदमी के लिए काफी अच्छी योजना साबित होगा। 

क्योंकि जो छात्र अध्ययन कर रहे हैं या जिन्होंने अध्ययन पूरा खत्म कर लिया है और जो अपना छोटा मोटा बिजनेस चला रहे हैं उनके लिए यह एमओयू काफी अच्छी पहल है इसके माध्यम से उन छात्रों के दिमाग या उनके द्वारा किसी भी तरह का बिजनेस शुरू करने की मंशा है तो वह अपना पूरा प्रोजेक्ट तैयार कर इस एमओयू के माध्यम से अधिकारियों से संपर्क करेंगे, और वह अधिकारी उन छात्रों को अपना बिजनेस शुरू करने सहित उनके आइडिया पर काम करने की पूरी तैयारियों पर दिशा निर्देश देंगे ताकि वह किस तरह से अपना व्यापार व्यवसाय को आगे बढ़ा सकते हैं और उनके आईडिया पर ही अधिकारी काम भी करेंगे।

जिन युवाओं को बिजनेस शुरू करने में आर्थिक रूप से परेशानी आती है तो उन युवाओं को आर्थिक रूप से भी मजबूत करेगा ताकि उनका बिजनेस शुरू किया जा सके और वह एक अच्छे बिजनेसमैन बंद कर देश की तरक्की में मील का पत्थर बन सके।

इंदौर से मृदुभाषी के लिए चंकी बाजपेई की रिपोर्ट।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट