Mradhubhashi
Search
Close this search box.

ब्लैक फंगस को लेकर राहत की खबर,15 मरीजों को किया डिस्चार्ज

ब्लैक फंगस को लेकर राहत की खबर

इंदौर। कोरोना महामारी के बाद ब्लेक फंगस जैसी बीमारी चुनोती बनकर सामने आई है इंदोर में जिस तरह से कोरोना संक्रमण के मामलो में कमी आने से राहत मिली थी वही अब ब्लेक फंगस के मरीज भी ठीक होकर अपने घर जा रहे है। आज शहर के एमवाय अस्पताल से ब्लेक फंगस से ठीक होकर 15 मरीज डिस्चार्ज होकर अपने घर को रवाना हुए ।

एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डीन संजय दीक्षित ने बताया कि एमवाय अस्पताल से 15 मरीजों में ब्लैक फंगस को निकालकर डिस्चार्ज किया जा रहा है इन्हें 5 दिन की दवाई देकर एक बार फिर 5 दिनों के बाद फॉलोअप के लिए मेडिकल कॉलेज में आने के लिए कहा गया है वही एमवाय अस्पताल के अधीक्षक पीएस ठाकुर ने बताया कि हमारे यहां कुल 282 मरीज है जिनमे से 15 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा रहा है बाकी बचे हुवे मरीजों के इलाज के लिए एमवाय अस्पताल के कई विभागों के डॉक्टर पूरी मेहनत कर रहे है। ब्लेक फंगस के जो मरीजों को इंजेक्शन की जरूरत है । उन्हें सरकार द्वारा मुहैया कराए गए इंजेक्शन लगाए जा रहे है। वही जिनका इलाज दवाई से हो सकता है उन्हें दवाई दी जा रही है ।

ऑपरेशन कर आंखे निकालने वाले मामले बहुत सीमित संख्या में है ।

ठाकुर ने यह भी बताया कि ब्लेक फंगस से ग्रसित मध्यप्रदेश के लगभग आधे मरीज इंदौर में अपना उपचार करा रहे है। एमवाय अस्पताल में इंदौर के बाहर के जिले के कई मरीज ऐसे भी आये है, जिनमे मस्तिष्क में इंफेक्शन फेल चुका था। हालांकि एमवाय अस्पताल के डॉक्टर पूरी मेहनत के साथ मरीजों का इलाज कर रहे है रोजाना एमवाय अस्पताल में लगभग 13 ऑपरेशन हो रहे है। इनमें आंख, ईएनटी ओर दांतो से संबंधित ऑपरेशन शामिल है पीएस ठाकुर ने बताया कि जिन मरीजों में आंखों का इंफेक्शन इतना हो गया कि वह मस्तिष्क में जा सकता है। उनका ऑपरेशन कर आंखे निकाली गई ऐसे मरीज बहुत सीमित संख्या में है ।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट