Mradhubhashi
Search
Close this search box.

लॉकडाउन का उंल्लघन करने पर हुई कार्रवाई ,725 किलो मांस जब्त, ट्रेंचिंग ग्राउंड में किया गया नष्ट

लॉकडाउन में अवैध मांस का परिवहन करते हुए स्विफ्ट कार में ले जा रहे 600 किलो से अधिक का मास जप्त किया। साथ ही 125 किलो चिकन भी किया जप्त ।

निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल के निर्देश पर बड़वाली चौकी के पास कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन कर अवैध रूप से मांस विक्रय करने पर लगभग 630 किलो से अधिक मांस जप्त कर ट्रेंचिंग ग्राउंड में नष्ट किया गया । मास विभाग के ज़ू प्रभारी उत्तम यादव ने बताया कि सूचना मिली थी कि बाहर से इंदौर शहर के अंदर अवैध रूप से पाडे का मास कट कर आ रहा है । सूचना के आधार पर टीम द्वारा रात 3 बजे बड़वाली चौकी क्षेत्र थाना सदर बाजार जोन 3 वार्ड क्रमांक 58 के अंतर्गत मास की गाड़ी स्विफ्ट डिजायर MP 09 ck 7959 को पकड़कर उसके अंदर से पाडे का मास 630 किलो से अधिक का पकड़ा जिसे खलील पिता गनी खान, द्वारा शहर में विक्रय के लिए लाया जा रहा था से पकड़ा गया अवैध मांस। जप्त पूरे मांस को ट्रेंचिंग ग्राउंड नष्ट किया गया ।

गौरतलब है कि जनता कर्फ्यू के दौरान मांस और अन्य वस्तुओं की बिक्री पर रोक लगा रखी है। बावजूद इसके शहर में अवैध मास के व्यापारी धड़ल्ले से मास महंगे दामों पर बेचने का काम किया जा रहा है, वही दूसरा मामला बंगाली चौराहा पर भी जोन क्रमांक 19 वार्ड क्रमांक 41 के अंतर्गत भी एक पैसेंजर ऑटो रिक्शा को चैकिंग के दौरान पकड़ा गया जिसमें लगभग 125 किलो चिकन अवैध रूप से विक्रय के लिए ले जाते हुए रास्ते में से पकड़ा। जप्त पूरे मांस को इंदौर के ट्रेंचिंग ग्राउंड पर ले जाकर नष्ट किया ।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट